'हेल्थ इन्फ्लुएंसर्स, नकली सप्लीमेंट्स और जंक फ़ूड ऐप्स से सावधान रहें'
राष्ट्रीय फिटनेस एवं वेलनेस कॉन्क्लेव में फिट इंडिया आइकॉन सम्मानितस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 3 November 2025 05:26:03 PM
मुंबई। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने मुंबई के द ट्राइडेंट में राष्ट्रीय फिटनेस एवं वेलनेस कॉन्क्लेव-2025 में नवनियुक्त फिट इंडिया आइकॉन फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी, क्रिकेटर हरभजन सिंह और ओलंपियन साइना नेहवाल को सम्मानित किया। सम्मेलन में फिट इंडिया मिशन केतहत भारत के बढ़ते फिटनेस और वेलनेस आंदोलन का उत्सव मनाया गया, जो एक फिट और विकसित भारत निर्माण की दिशामें एक महत्वपूर्ण कदम है। केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री रक्षा निखिल खडसे ने अभिनेत्री और खिलाड़ी सैयामी खेर, शिवोहम और वृंदा भट्ट को फिट इंडिया आइकॉन के रूपमें सम्मानित किया और विभिन्न समुदायों में स्वास्थ्य कल्याण को बढ़ावा देने में उनके योगदान को मान्यता दी। अंकुर गर्ग और फिट इंडिया चैंपियन करण टैकर, विश्वास पाटिल और कृष्ण प्रकाश को भी नागरिकों को फिटनेस को जीवनशैली के रूपमें अपनाने केलिए प्रेरित करने के निरंतर प्रयासों केलिए फिट इंडिया एंबेसडर के रूपमें सम्मानित किया गया।
युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने इस अवसर पर कहाकि अगर हम फिटनेस के महत्व को नहीं समझेंगे तो 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करना संभव नहीं होगा। उन्होंने जिक्र कियाकि समय बदल गया है, पहले लोग पैदल और साइकिल से दूर-दूर तक जाते थे, फिटनेस स्वाभाविक रूपसे होती थी, लेकिन डिजिटल युग में हम मुश्किल से चलते हैं और फिटनेस की परवाह नहीं करते, हमें इसे बदलने के तरीके खोजने होंगे। डॉ मनसुख मंडाविया ने कहाकि दुनिया की कोईभी अर्थव्यवस्था 8 प्रतिशत वार्षिक दर से नहीं बढ़ रही है, कल्पना कीजिएकि फिटनेस भारत केलिए क्या कर सकती है, जहां 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम आयु की है। उन्होंने कहाकि फिटनेस केवल स्वास्थ्य के बारेमें नहीं है, यह व्यवसाय का भी अभिन्न अंग है, खेल के सामानों का एक बड़ा बाज़ार है, खेलों केप्रति जागरुकता बढ़ी है, अगर हम खेल विज्ञान का उपयोगकर सकें और भारत में पोषण संबंधी पूरक और फिटनेस उपकरण बना सकें तो खेल फिटनेस उद्योग को बहुत लाभ होगा।
खेल राज्यमंत्री ने कहाकि भारत खेलों में एक उभरता हुआ राष्ट्र है, यहां फिटनेस के क्षेत्रमें अपार अवसर हैं एवं यह आवश्यक हैकि पूरा पारिस्थितिकी तंत्र एकसाथ आए और एक स्वस्थ भारत केलिए काम करे। उन्होंने जिक्र कियाकि भारत का सर्वांगीण विकास स्पष्ट रूपसे शारीरिक और मानसिक विकास से जुड़ा है, संडे ऑन साइकिल एक छोटा सा प्रयास है, लेकिन लंबे समय में इसके परिणाम बहुत अच्छे हो सकते हैं। रोहित शेट्टी ने उन हेल्थ इन्फ्लुएंसर्स को चेतावनी दी है, जो बिना उचित जानकारी के सोशल मीडिया पर फिटनेस का प्रचार करते हैं। उन्होंने कहाकि यह एक डरावना परिदृश्य है, नई पीढ़ी को सावधान रहना होगा। साइना नेहवाल ने कहाकि फिटनेस खेल संस्कृति से जुड़ी है, चीन और जापान को देखिए वैश्विक प्रतियोगिताओं में उनके उत्कृष्ट परिणाम फिटनेस संस्कृति का ही परिणाम हैं। उन्होंने कहाकि भारत में यह बदल रहा है, प्रतिभा तो बहुत है, लेकिन सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, माता-पिता को यह समझने और धैर्य रखने की ज़रूरत है। साइना नेहवाल ने कहाकि सबसे पहले फिटनेस पर ध्यान दें, कड़ी मेहनत से उत्कृष्टता आएगी, साथही मोबाइल फ़ोन को दूर रखें।
क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहाकि भारत अक्सर फिटनेस की कमी के कारण मैच हार जाता है, इस मानसिकता को बदलने का सारा श्रेय विराट कोहली को जाता है, हमारे पास हमेशा से ही हुनर था, लेकिन भारतीय क्रिकेटर अब शानदार फ़िट हैं, वे अब कैच नहीं छोड़ते और इससे फ़र्क़ पड़ता है। हरभजन ने कहाकि सही खाएं, सही आराम करें और सही तरीके से कसरत करें और फ़र्क़ देखें। उन्होंने फ़िटनेस को प्राथमिकता देने केलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्रालय के उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की। फ़िटनेस संस्कृति और फ़िटनेस उद्योग पर दो पैनल चर्चाओं में हितधारकों ने सर्वसम्मति से इसबात पर सहमति व्यक्त कीकि फ़िटनेस संस्कृति कम उम्र से ही शुरू हो जानी चाहिए और माता-पिता की यह सुनिश्चित करने में भूमिका होनी चाहिएकि बच्चे मोबाइल फ़ोन के आदी न हों। विशेषज्ञों ने सुझाव दियाकि नकली सप्लीमेंट्स, जल्दी से मस्कुलर बॉडी बनाने की गलत सलाह और जंक फ़ूड बेचने वाले फ़ूड ऐप्स से सावधान रहें।