स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 19 September 2025 05:07:31 PM
कोलकाता। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) ने भारतीय पाककला संघ (आईएफसीए), पर्यटन मंत्रालय और पर्यटन एवं आतिथ्य कौशल परिषद (टीएचएससी) केसाथ भारत की समृद्ध पाककला विरासत को उजागर करने केलिए राष्ट्रीय युवा शेफ प्रतियोगिता आयोजित की। कोलकाता के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रिशन में 18 सितंबर को हुई इस युवा शेफ प्रतियोगिता में पूर्वी क्षेत्र के प्रमुख आतिथ्य संस्थानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पाककला प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। चंडीगढ़ में सफल उत्तरी क्षेत्र केबाद यह कोलकाता में हुई। इसमें 11 संस्थानों ने भारतीय परंपराओं में निहित नवाचार को प्रदर्शित करते हुए लाइव कुक ऑफ में प्रतिस्पर्धा की। यह प्रतियोगिता छह महीने तक चलेगी। क्षेत्रीय दौरों के माध्यम से पूरे देश में यात्रा करेगी और जनवरी 2026 में नई दिल्ली में एक भव्य समारोह में इसका समापन होगा।
युवा शेफ प्रतियोगिता के एक कड़े मुकाबले केबाद आईएचएम कोलकाता और आईएचएम भुवनेश्वर को विजयी घोषित किया गया। ये दोनो संस्थान ग्रैंड फिनाले में पूर्वी क्षेत्रका प्रतिनिधित्व करेंगे। आईसीएफएआई विश्वविद्यालय सिक्किम को उपविजेता घोषित किया गया। अपने पहले संस्करण में एनवाईसीसी विशेष रूपसे सरकारी, निजी, स्वतंत्र संस्थानों और विश्वविद्यालय विभागों के आतिथ्य एवं होटल प्रबंधन में विशेषज्ञता रखने वाले अंतिम वर्ष के छात्र इसमें भागीदारी कर सकते हैं। युवा शेफ प्रतियोगिता भारतीय व्यंजनों पर केंद्रित एक मंच है, जो इसकी गहराई, विविधता और तकनीकों को प्रदर्शित करता है, इच्छुक शेफ को इंटर्नशिप और करियर के अवसरों केलिए उद्योग से जोड़ता है। पूर्वीक्षेत्र दौर में भाग लेनेवाले संस्थानों में गुरुनानक इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कोलकाता, आईसीएफएआई विश्वविद्यालय सिक्किम, इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड रेस्तरां मैनेजमेंटकोलकाता, आईएचएम भुवनेश्वर, आईएचएम कोलकाता, जेआईएस विश्वविद्यालय कोलकाता, मेधावी स्किल यूनिवर्सिटी सिक्किम, एनआईपीएस भुवनेश्वर, एनआईपीएस कोलकाता, एनआईपीएस रांची, स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट दुर्गापुर शामिल थे।
युवा शेफ प्रतियोगिता की प्रत्येक प्रतिभागी टीम ने ढाई घंटे के भीतर स्टार्टर, मेन कोर्स और डेजर्ट सहित तीन कोर्स भारतीय भोजन तैयार किया। प्रतिभागियों ने प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल, मार्गदर्शकों और उत्सुक दर्शकों के सामने आधुनिक पाककला पद्धतियों का उपयोग करके पारंपरिक स्वादों का जादू जगाया। पूर्वी क्षेत्र दौर के निर्णायक मंडल की अध्यक्षता शेफ अनिल ग्रोवर प्रमाणित वर्ल्डशेफ्स जज ने की। इसमें शेफ अभिरू बिस्वास अध्यक्ष पूर्वी भारत पाककला संघ, शेफ संदीप कुमार पांडे महासचिव ईआईसीए, शेफ कविता उन्नी कार्यकारी सूस शेफ ताज बंगाल कोलकाता और शेफ देबजीत मजूमदार सह संस्थापक पैशन फॉर हॉस्पिटैलिटी प्रमुख थे। शेफ प्रतियोगिता पर आईएफसीए के अध्यक्ष शेफ मंजीत गिल ने कहाकि भारत की पाक परंपराएं विशाल और अनूठी हैं और युवा शेफ़ों को इस विरासत से नए और अभिनव तरीकों से जुड़ते देखना उत्साहजनक है। मंजीत गिल ने कहाकि पूर्वी क्षेत्र ने असाधारण रचनात्मकता का प्रदर्शन किया जो हमारे पाककला परिदृश्य के भविष्य को दर्शाता है।
पीएचडीसीसीआई की सहायक महासचिव शालिनी एस शर्मा ने कहाकि एनवाईसीसी केसाथ हमारा उद्देश्य न केवल प्रतिभाओं की खोज करना है, बल्कि एक ऐसा परिदृश्य बनाना भी है, जहां शिक्षा, उद्योग और युवा एकसाथ आएं। कोलकाता में पूर्वी क्षेत्र का दौर सहयोग की मज़बूती और भारतीय पाककला के संरक्षण में छात्रों के जुनून को दर्शाता है। उन्होंने कहाकि भारत की समृद्ध पाककला विरासत को उजागर करने केलिए यह प्रतियोगिता बहुत उपयोगी है और शेफ की प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तरपर उजागर करती है। इस कार्यक्रम को क्षेत्रीय साझेदार ली कुम की और राष्ट्रीय साझेदार टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, नेस्ले प्रोफेशनल, क्रेमिका फूड इंडस्ट्रीज, वीनस इंडस्ट्रीज, हॉस्पिटैलिटी एंड किचन सॉल्यूशंस (एचएकेएस), वाघ बकरी टी ग्रुप, वेलबिल्ट इंडिया (मेरीशेफ एंड कॉन्वोथर्म), मैककेन फूड्स, शेफ्स अनलिमिटेड, ईस्टर्न इंडिया कलिनरी एसोसिएशन (ईआईसीए), परचेजिंग प्रोफेशनल फोरम इंडिया (पीपीएफआई) और हॉस्पिटैलिटी परचेजिंग मैनेजर्स फोरम (एचपीएमएफ) का समर्थन प्राप्त था।