स्वतंत्र आवाज़
word map

'जनता ही जनार्दन है' हमारी प्राथमिकता-एके शर्मा

जनता से सीधा संवाद नगर विकास एवं ऊर्जा समस्याओं का समाधान

अधिकारियों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 10 September 2025 06:10:21 PM

solution to urban development and energy problems in public hearing

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने योगी आदित्यनाथ सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप जनता से सीधा संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लखनऊ आवास पर जनसुनवाई का आयोजन किया। एके शर्मा ने कहाकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ‘जनता ही जनार्दन है’ की भावना से प्रेरित होकर काम कर रही है और यही कारण हैकि शासन की प्राथमिकताओं में जनसुनवाई एवं समस्याओं का त्वरित निस्तारण सर्वोच्च स्थान पर है। एके शर्मा ने अधिकारियों को यहभी निर्देशित कियाकि फील्ड में जाकर समस्याओं का निरीक्षण करें और समाधान की प्रक्रिया को जनता के समक्ष पारदर्शी बनाएं।
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री के यहां जनसुनवाई में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं मंत्री एके शर्मा के समक्ष रखीं। जनसुनवाई में नागरिकों ने सीवर लाइन बिछाने, बिजली बिल सुधार, सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट की स्थापना, अतिक्रमण हटाने जैसी बुनियादी समस्याओं को विस्तार से रखा। एके शर्मा ने प्रत्येक शिकायतकर्ता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग के संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान केलिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए। एके शर्मा ने कहाकि जनता की समस्याओं का समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण समाधान हमारी शीर्ष प्राथमिकता है, इसमें किसीभी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नगर विकास मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित कियाकि समस्याओं का निस्तारण केवल कागजों में न हो, बल्कि धरातल पर उसका परिणाम जनता को महसूस होना चाहिए। एके शर्मा ने कहाकि सीवर, पेयजल, सड़क, बिजली एवं नगर निकाय से जुड़ी सभी बुनियादी सुविधाएं सीधे जनता के जीवन से जुड़ी हुई हैं, अतः इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिएकि शिकायतों का समाधान निर्धारित समयसीमा में हो और प्रत्येक समस्या के निस्तारण की जानकारी संबंधित फरियादी को भी दी जाए। इस अवसर पर नगर विकास विभाग एवं ऊर्जा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]