स्वतंत्र आवाज़
word map

बिमल जुलका ने सूचना व गोस्‍वामी ने गृह संभाला

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 30 June 2013 09:03:45 AM

bimal julka and anil goswami ias

नई ‌‌दिल्‍ली। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने बिमल जुलका को सूचना और प्रसारण मंत्रालय मे सचिव नियुक्‍त किया है। इससे पहले बिमल जुलका विदेश मंत्रालय में विशेष सचिव और वित्‍तीय सलाहकार थे। बिमल जुलका 1979 के मध्‍य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उनकी नियुक्ति 30 जून 2013 को यानी आज अवकाश ग्रहण कर रहे उदय कुमार वर्मा की जगह हुई है। उधर अनिल गोस्‍वामी ने भी आज गृह सचिव पद का कार्यभार संभाल लिया। उन्‍होंने राज कुमार सिंह का स्‍थान लिया है, जो आज सेवानिवृत्‍त हो गए हैं। अनिल गोस्‍वामी 1978 बैच के जम्‍मू कश्‍मीर कॉडर के आईएएस अधिकारी हैं। गोस्‍वामी 27 अप्रैल 2013 को गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में नियुक्ति से पहले सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय में सचिव थे। वे गृह मंत्रालय में अपर सचिव सहित अपने संवर्ग में और केंद्र सरकार में विभिन्‍न पदों पर कार्यकर चुके हैं।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने और भी नियुक्तियां की हैं। जहाजरानी मंत्रालय में सचिव प्रदीप कुमार सिन्‍हा आईएएस (उत्‍तर प्रदेश 77) को विद्युत मंत्रालय के सचिव के रूप में नियुक्‍त किया गया है। प्रदीप सिन्‍हा ने पी उमाशंकर आईएएस (उत्‍तर प्रदेश 76) का स्‍थान लिया है, जो इसी 30 तारीख को सेवानिवृत्‍त हो गए हैं। प्रदीप कुमार सिन्‍हा की जगह भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अध्‍यक्ष विश्‍वपति त्रिवेदी आईएएस (मध्‍यप्रदेश 77) को सचिव नियुक्‍त किया गया है। खान मंत्रालय में विशेष सचिव सुश्री गौरी कुमार आईएएस (गुजरात 79) को गृह मंत्रालय में सचिव (सीमा प्रबंधन) के रूप में नियुक्‍त किया गया है। गौरी कुमार, एके मंगोत्रा आईएएस (महाराष्‍ट्र 78) का स्‍थान ले रही हैं।
जल संसाधन मंत्रालय में सचिव श्‍यामल कुमार सरकार, आईएएस (पश्चिम बंगाल 79) को कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के सचिव के रूप में नियुक्‍त किया गया है। श्‍यामल कुमार सरकार ने पीके मिश्रा आईएएस (उत्‍तर प्रदेश 76) का स्‍थान लिया है, जो 30 जून को सेवानिवृ‍त्‍त हो गए हैं। कैबिनेट सचिवालय में सचिव (समन्‍वयन और लोक शिकायत) आलोक रावत आईएएस (सिक्किम 77) को जल संसाधन मंत्रालय के सचिव के रूप में नियुक्‍त किया गया है। आलोक रावत ने श्‍यामल कुमार सरकार की जगह ली है।
अफजल अमानुल्‍ला आईएएस (79 बिहार बैच) को संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव के रूप में नियुक्‍त किया गया है। वे देश दीपक वर्मा आईएएस (78 यूपी बैच) का स्‍थान लेंगे जो आज सेवानिवृत हो गए हैं। अमानुल्‍ला वर्तमान में उपभोक्‍ता कार्य विभाग, उपभोक्‍ता मामले मंत्रालय में विशेष सचिव हैं।सुश्री संगीता गैरोला आईएएस (77 राजस्‍थान बैच) को युवा मामले मंत्रालय में सचिव के रूप में नियुक्‍त किया गया है। वे नीता चौधरी आईएएस (77 यूपी बैच) का स्‍थान लेंगी, जिन्‍हें इस पद के कार्यभार से मुक्‍त किया गया है।
रवींद्र सिंह आईएएस (79 यूपी बैच) को संस्‍कृति मंत्रालय में सचिव नियुक्‍त किया गया है। वे वर्तमान में इसी मंत्रालय में विशेष सचिव थे। वे सुश्री संगीता गैरोला का स्‍थान लेंगे, जिन्‍हें इस पद के कार्यभार से मुक्‍त किया गया है। नीता चौधरी आईएएस (77 यूपी बैच) को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में सचिव पद पर नियुक्‍त किया गया है वे प्रेम नारायण आईएएस (78 यूपी बैच) का स्‍थान लेंगी। प्रेम नारायण को अगले आदेश तक प्रतीक्षा सूची में रखा गया है, वे वर्तमान में महिला और बाल विकास मंत्रालय में सचिव हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]