स्वतंत्र आवाज़
word map

मनमोहन मंत्रिपरिषद में आठ नए मंत्री

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 17 June 2013 09:58:03 AM

Pranab Mukherjee administering the oath as Cabinet Minister to Shri Sis Ram Ola

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रपति‍ प्रणब मुखर्जी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सलाह पर चार व्‍यक्‍ति‍यों को कैबि‍नेट मंत्री और चार को राज्‍यमंत्री नि‍युक्‍त‍ कि‍या है। इन्‍हें सोमवार को सायं राष्‍ट्रपति‍ भवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ लेने वाले कैबि‍नेट मंत्री हैं-सीस राम ओला, ऑस्‍कर फर्नांडीस, डॉ गि‍रि‍जा व्‍यास और डॉ कावुरू संबासि‍वा राव। राज्‍य मंत्री हैं-माणि‍कराव एच गावि‍त, श्रीमती संतोष चौधरी, डॉ ईएमएस नचि‍‍यप्‍पन और जेसूदासू सीलम।
नवनि‍युक्‍त मंत्रि‍यों को वि‍भाग भी सौंप दिए गए हैं जिनमें कैबि‍नेट मंत्री सीस राम ओला को श्रम एवं रोजगार, ऑस्‍कर फर्नांडीस को सड़क परि‍वहन एवं राजमार्ग, डॉ गि‍रि‍जा व्‍यास को आवास एवं शहरी गरीबी उन्‍मूलन और डॉ कावुरू संबासि‍वा राव को वस्‍त्र विभाग दिया गया है। राज्‍य मंत्री माणि‍कराव एच गावि‍त को सामाजि‍क न्‍याय एवं अधि‍कारि‍ता, संतोष चौधरी को स्‍वास्‍थ्‍य एवं परि‍वार कल्‍याण, डॉ ईएमएस नचि‍‍यप्‍पन को वाणि‍ज्‍य एवं उद्योग और जेसूदासू सीलम को वि‍त्‍त विभाग दिया गया है। राष्‍ट्रपति‍ ने नवनि‍युक्‍त मंत्रि‍यों को उपर्युक्‍त वि‍भाग सौंपे जाने के परि‍णामस्‍वरूप यह भी नि‍र्देश दि‍या है कि ‍श्रम एवं रोजगार मंत्री मल्‍ल्‍ि‍कार्जुन खड़गे को रेल मंत्रालय सौंपा जाए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]