स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत के 20वें विधि आयोग के सदस्‍य नियुक्‍त

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 14 June 2013 01:08:34 AM

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार ने जाने-माने कानूनी लेखक बृज नारायण मणि और नेशनल लॉ स्‍कूल एंड जुडिशियल अकादमी असम के महानिदेशक डॉक्‍टर गुरुजीत सिंह को क्रमश: 24 मई तथा 31 मई 2013 से भारत के 20वें विधि आयोग का अल्‍पकालिक सदस्‍य नियुक्‍त किया है। इनका कार्यकाल 31 अगस्‍त, 2015 तक होगा। उसी दिन 20वें विधि आयोग का कार्यकाल समाप्‍त होगा। विधि और न्‍याय मंत्रालय के कानूनी मामला विभाग की अधिसूचनाओं के अनुसार केंद्र सरकार ने दिल्‍ली हाई कोर्ट की अवकाश प्राप्‍त न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति ऊषा मेहरा को भी 3 अप्रैल, 2013 से 20वें विधि आयोग का पूर्णकालिक सदस्‍य नियुक्‍त किया है। न्‍यायमूर्ति मेहरा का कार्यकाल भी 31 अगस्‍त 2015 तक होगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]