स्वतंत्र आवाज़
word map

ओटीटी पर अश्लील कंटेंट की सरकार से शिकायत!

'क्रिएटिविटी के नाम पर गाली गलौज और अश्लील सामग्री बर्दाश्त नहीं'

सरकार सख़्त नियम और कड़ी कार्रवाई करेगी-सूचना व प्रसारण मंत्री

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 20 March 2023 12:06:02 PM

union information and broadcasting minister anurag thakur

नागपुर। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने नागपुर में एक प्रेस कॉंफ्रेंस में ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर बढ़ती अश्लीलता और गाली गलौज को लेकर पत्रकारों के सवाल पूछे जाने पर इस विषय पर सरकार के गंभीर होने की बात कही है। अनुराग ठाकुर ने कहाकि क्रिएटिविटी के नाम पर गाली गलौज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ओटीटी प्लेटफ़ॉर्मस पर बढ़ते गाली गलौज और अश्लील कंटेंट की शिकायत पर सरकार गंभीर है, अगर इसको लेकर नियमों में कोई बदलाव करने की ज़रूरत पड़ी तो मंत्रालय उस दिशामें भी विचार करेगा, क्योंकि इन प्लेटफ़ॉर्मस को क्रिएटिविटी केलिए आज़ादी मिली थी, गाली गलौज अश्लीलता केलिए नहीं।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहाकि जब एक सीमा को कोई पार करेगा तो क्रिएटिविटी के नाम पर गाली गलौज असभ्यता क़तई स्वीकार नहीं हो सकती, इसपर जोभी ज़रूरी कार्रवाई करने की ज़रूरत होगी सरकार उससे पीछे नहीं हटेगी। अनुराग ठाकुर ने कहाकि अभीतक जो प्रक्रिया हैकि पहले लेवल पर प्रोड्यूसर को उन शिकायतों को दूर करना होता है और 90 से 92 प्रतिशत शिकायतें वही दूर करते हैं, उसके बाद उनके एसोसिएशन के लेवल पर शिकायतों का निस्तारण किया जाता है तो अधिकतर शिकायतें वहां दूर हो जाती हैं। उन्होंने बतायाकि आगे के मामलों में जब सरकार के लेवल पर बात आती है तो डिपार्टमेंटल कमेटी के ऊपर तो उसमें भी कड़ी कार्रवाई जोभी नियम हैं, उस हिसाब से हम लोग करते हैं, लेकिन कहीं न कहीं ओटीटी पर अश्लील सामग्री को लेकर शिकायतें पिछले कुछ समय में बढ़ी हैं और डिपार्टमेंट इसको बड़ा गंभीरता केसाथ ले रहा है, हमें इसपर कुछ बदलाव भी करना पड़ेगा तो बड़ी गंभीरता केसाथ सोचेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]