स्वतंत्र आवाज़
word map

अग्निवीरों केलिए कॉर्पोरेट में रोज़गार की तलाश!

रक्षा मंत्रालय की कंपनियों की कॉर्पोरेट भर्ती योजना केतहत बातचीत

अग्निवीरों की विशेषज्ञता का लाभ उठाने के लिए सरकार के प्रयास

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 1 December 2022 01:29:42 PM

facilitating employment of ex-agniveers through corporate recruitment plans

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स के तत्वावधान में भारतीय रक्षा उद्योग केसाथ कंपनियों की कॉर्पोरेट भर्ती योजना केतहत पूर्व अग्निवीरों केलिए लाभकारी रोज़गार के अवसरों की तलाश के क्रम में बातचीत सत्र आयोजित किया, जिसकी अध्यक्षता रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने की। एलएंडटी, अदानी डिफेंस लिमिटेड, टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड, अशोक लेलैंड सहित अन्य प्रमुख भारतीय रक्षा उद्योगों के वरिष्ठ अधिकारियों ने चर्चा में भाग लिया। रक्षा सचिव ने राष्ट्र निर्माण में जुटे विभिन्न क्षेत्रों में अत्यधिक समर्पित और अनुशासित युवाओं को रोज़गार देनेके उद्देश्य से सशस्त्रबलों केसाथ अपने कार्यकाल केबाद अग्निवीरों की विशेषज्ञता का लाभ उठाने केलिए सरकार के प्रयास पर प्रकाश डाला।
रक्षा सचिव ने प्रतिभागियों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया को स्वीकार करते हुए भारतीय रक्षा निर्माताओं से अपनी प्रतिबद्धता पर कार्य करने और कॉर्पोरेट भर्ती योजनाओं केतहत उनसे जल्द से जल्द नीतिगत घोषणा करने का आग्रह किया। सशस्त्रबलों केसाथ अपने जुड़ाव के दौरान अग्निवीरों का कौशल एक उच्च सक्षम और पेशेवर कार्यबल बनाने में मदद करेगा और यह उद्योग के उपयोगी और संरचनात्मक जुड़ाव केलिए आसानी से उपलब्ध होगा। कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस प्रयास में निरंतर समर्थन की प्रतिबद्धता जताई और सशस्त्रबलों केसाथ अपना पहला बैच पूरा करने केबाद अग्निवीरों को तैनात करने केप्रति उत्सुकता व्यक्त की। उन्होंने आश्वासन दियाकि उपलब्ध कौशल क्षमता के आधार पर अग्निवीरों के आरक्षण केलिए उनकी भर्ती नीतियों में उपयुक्त प्रावधान किए जाएंगे। उद्योग की आवश्यकताओं केसाथ अग्निवीरों के सीखे गए कौशल को जोड़ने के संबंध में कुछ सुझावों पर भी विचार किया गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]