स्वतंत्र आवाज़
word map

ब्रह्मोस मिसाइल के लिए बीएपीएल से अनुबंध

बीएपीएल भारत-रूस साझेदारी में रक्षा मंत्रालय का संयुक्त उद्यम

मिसाइलों के निर्माण और आधुनिक बनाने में महत्वपूर्ण योगदान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 23 September 2022 01:38:15 PM

bapl contracts for brahmos missile

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने रक्षा उत्पादन के क्षेत्रमें आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करते हुए भारतीय-खरीदें श्रेणी केतहत सतह से सतह पर मार करने में सक्षम अतिरिक्त दोहरी भूमिका वाली ब्रह्मोस मिसाइलों के अधिग्रहण केलिए मैसर्स ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड (बीएपीएल) केसाथ एक अनुबंधपत्र पर हस्ताक्षर किया है। इसकी कुल अनुमानित लागत 1 हजार 700 करोड़ रुपये है। इन दोहरी भूमिका वाली आधुनिक मिसाइलों के भारतीय नौसेना में शामिल होने से बेड़े की मारक क्षमता और परिचालन गतिविधियों में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी।
यह उल्लेखनीय हैकि बीएपीएल भारत और रूस की साझेदारी में रक्षा मंत्रालय का एक संयुक्त उद्यम (जेवी) है, जो नई पीढ़ी की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों के निर्माण और इन्हें अत्याधुनिक बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इन मिसाइलों में सतह केसाथ-साथ पोतरोधी हमलों केलिए उन्नत रेंज और दोहरी भूमिका क्षमता है। यह अनुबंध स्वदेशी उद्योग की सक्रिय भागीदारी केसाथ ही महत्वपूर्ण हथियार प्रणाली एवं गोला-बारूद के स्वदेशी उत्पादन को और बढ़ावा देने वाला है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]