स्वतंत्र आवाज़
word map

'चक्की' 7 अक्तूबर को रिलीज़ हो रही है

आम आदमी के भ्रष्ट व्यवस्था में पिसने की दास्तां है चक्की

राहुल भट्ट प्रिया बापट स्टारर और उमेश शुक्ला की चक्की

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 22 September 2022 05:59:25 PM

'chakki' releasing on october 7

मुंबई। राहुल भट्ट और प्रिया बापट स्टारर फ़िल्म 'चक्की' 7 अक्तूबर 2022 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। फिल्म को लेकर भारी उत्सुकता दिखाई दे रही है, क्योंकि चक्की एक आम आदमी के भ्रष्ट व्यवस्था की 'चक्की' में पिसने और फंसने की दास्तां बयां करती है। फ़िल्म 'चक्की' के निर्देशक सतीश मुंडा हैं, जबकि निंदरवाल प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले भरत निंदरवाल ने इस फ़िल्म का निर्माण किया है। शिलादित्य बोरा के बूटिक वितरण विभाग प्लाटून‌ डिस्ट्रिब्यूशन इस फ़िल्म का वितरण करेगा। उल्लेखनीय हैकि 'ओह! माय गॉड' और '102 नॉट आउट' जैसी चर्चित फ़िल्में बना चुके निर्देशक उमेश शुक्ला इस फ़िल्म के प्रस्तुतकर्ता हैं।
लोकप्रिय बैंड इंडियब ओशन ने 'चक्की' फ़िल्म के गानों को‌ संगीतबद्ध किया है, जबकि मोनाली ठाकुर, पापोन और गायक केके ने इसके गानों को अपनी ख़ूबसूरत आवाज़ से सजाया है। दिग्गज़ गीतकार पीयूष मिश्रा और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त गीतकार वरुण ग्रोवर ने इन गीतों को ख़ूबसूरत लफ़्ज़ों से सजाया है। फ़िल्म के निर्देशक सतीश मुंडा कहते हैंकि उन्हें बेहद ख़ुशी हैकि चक्की फ़िल्म के हरेक डिपार्टमेंट से जुड़ा हर व्यक्ति बेहद प्रतिभाशाली है, इस फ़िल्म से जुड़े सभी तकनीशियन कुछ बेहद चर्चित किस्म की फ़िल्मों में काम कर चुके हैं। चक्की के सभी कलाकारों ने स्क्रिप्ट पसंद आने केबाद 'चक्की' से जुड़ने का फ़ैसला किया और फ़िल्म के निर्माण में पूरी लगन से काम‌ किया है। उनका कहना हैकि भलेही ये फ़िल्म छोटी हो, मगर यह आम‌ आदमी से जुड़े बेहद अहम मसले पर फोकस करती है और समाज को आईना दिखाने का‌ काम करती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]