स्वतंत्र आवाज़
word map

सरकार ने इंफ्लेशन इंडेक्‍स बांड जारी करेगी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 15 May 2013 09:29:03 AM

नई दिल्‍ली। भारत सरकार ने 2013-14 के आम बजट में की गई घोषणा के अनुरूप रिज़र्व बैंक की सलाह से गरीबों की बचत राशि को सुरक्षित रखने, मध्‍यम वर्ग को महंगाई से राहत देने और घरेलू क्षेत्र को स्‍वर्ण खरीददारी से निरूत्‍साहित करके वित्‍तीय साधनों के जरिए बचत को बढ़ावा देने के लिए इंफ्लैक्‍स बांड जारी करने का फैसला किया है। इंफ्लैक्‍स इंडेक्‍स बांड का 1000-2000 करोड़ रूपए का पहला भाग 4 जून को जारी किया जाएगा। इन बांडो की परिपक्‍वता अवधि 10 वर्ष की होगी। चालू वर्ष में कुल इश्‍यू का आकार 12,000-15000 करोड़ रूपये का होगा।
पहले भाग के बाद बांड हर महीने के अंतिम मंगलवार को जारी किया जाएगा।बांड की पहली श्रृंखला सभी प्रकार के निवेशकों के लिए होगी, जबकि अक्‍तूबर से शुरू होने वाली दूसरी श्रृंखला खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित होगी। इंफलैक्‍स इंडेक्‍स बांड की पहली श्रृंखला के तहत कूपन दर (ब्‍याज दर) सावधि होगी और बांड में लगाया गया मूल धन थोक मूल्‍य सूचकांक आधारित मुद्रास्‍फीति से जुड़ेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]