स्वतंत्र आवाज़
word map

बीआरओ@63 बहुआयामी अभियान शुरू

पर्वतारोहण रिवर राफ्टिंग साइक्लोथॉन व एंड्योरेंस रन

उत्तराखंड के राज्यपाल ने अभियान को झंडी दिखाई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 27 April 2022 12:49:36 PM

bro@63 multidimensional campaign launched

देहरादून। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने देहरादून से बीआरओ@63 बहुआयामी अभियान को झंडी दिखाकर रवाना किया। गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने इस अवसर पर बोलते हुए महानिदेशक सीमा सड़क लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी की इस पहल केलिए सराहना की और गुणवत्तापूर्ण काम एवं इन साहसिक गतिविधियों केबीच संतुलन बनाने केलिए सीमा सड़क संगठन कीभी प्रशंसा की। उन्होंने कहाकि यह अभियान सीमा सड़क संगठन कर्मयोगियों के धैर्य और दृढ़ संकल्प को श्रद्धांजलि है, यह अभियान संगठन के 63वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसका आयोजन 7 मई 2022 को निर्धारित किया गया है।
बीआरओ@63 बहुआयामी अभियान आजादी का अमृत महोत्सव मनानेवाले बीआरओ के कार्यक्रमों की श्रृंखला मेंसे एक कार्यक्रम है। अभियान में चार अलग-अलग गतिविधियां शामिल हैं, अर्थात लगभग 50 किलोमीटर की दूरी को कवर करनेवाले 15,000 फीट की ऊंचाई वाली पंगरचुला चोटी तक एक पर्वतारोहण अभियान, गंगा नदी के प्रवाह में 35 किलोमीटर की रिवर राफ्टिंग, चंडीगढ़ होते हुए देहरादून से दिल्ली तक 591 किलोमीटर की साइक्लोथॉन और रुड़की से दिल्ली तक 211 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए फिट बीआरओ एंड्योरेंस रन। छह महिला प्रतिभागियों सहित कुल 63 बीआरओ कर्मयोगी, राष्ट्रीय एकता, राष्ट्र निर्माण और पर्यावरण संरक्षण केप्रति बीआरओ के योगदान के बारेमें नागरिकों को जागरुक करने के उद्देश्य से 12 दिन तक चुनौतीपूर्ण साहसिक अभियान में शामिल हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]