स्वतंत्र आवाज़
word map

नौसेना और एलएंडटी में समझौता

नवीन और अग्रणी परियोजनाओं पर करेंगे सहयोग

उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रोंसे प्रौद्योगिकियों का समावेशन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 21 April 2022 01:05:35 PM

navy and l&t sign agreement

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना और मेसर्स लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) केबीच समझौता हुआ है,​ जिसका उद्देश्य भारतीय नौसेना में शामिल करने हेतु विभिन्न क्षेत्रों से प्रौद्योगिकियों के समावेशन केलिए मैसर्स एलएंडटी को ज्ञान के भागीदार के रूपमें शामिल करना है। इसके अलावा पारस्परिक हित की समकालीन एवं उभरती प्रौद्योगिकियों से संबंधित नवीन और अग्रणी परियोजनाओं पर सहयोग करने केलिए भारतीय नौसेना और लार्सन एंड टुब्रो को एकसाथ लेकर आना है।
भारतीय नौसेना की तरफसे चीफ ऑफ मैटरियल (कॉम) वाइस एडमिरल संदीप नैथानी और लार्सन एंड टुब्रो बोर्ड के सदस्य तथा पूर्णकालिक निदेशक (रक्षा एवं स्मार्ट टेक्नोलॉजीज) जयंत दामोदर पाटिल ने एमओयू पर दस्तख़त किए हैं। समझौता ज्ञापन में विद्युत, हथियार, इंजीनियरिंग, मशीनरी और नियंत्रण तथा नौसेना के एक युद्धपोत के ढांचे से संबंधित सभी पहलुओं को शामिल किया गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]