स्वतंत्र आवाज़
word map

पंचकूला में राहुल के दौरे पर धन की बरबादी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 09 May 2013 07:52:48 AM

पंचकूला। इंडियन नेशनल लोकदल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पंचकूला दौरे को लेकर उसकी तैयारियों में जुटे सरकारी तंत्र पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एक बयान में इनेलो के जिला शहरी प्रधान मनोज अग्रवाल ने एतराज जताया कि जब यह दौरा कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है, तो फिर उनके आगमन में समस्त सरकारी तंत्र क्यों जुटा है? अग्रवाल ने कहा कि राहुल के दौरे पर हो रहे अनाप-शनाप सरकारी खर्च का भी आम जनता पर बोझ डालता नज़र आ रहा है। उन्होंने कहा कि भले ही बाहरी तौर पर इंद्रधनुष ऑडिटोरियम को सजाया जा रहा है, मगर ऑडिटोरियम के परिसर को तहस नहस करके रख दिया गया है। परिसर में लगाए जा रहे पंडालों की बजह से फर्श का हुलिया बिगड़ चुका है, पंडाल लगाने के लिए लोहे के पाइप फर्श में गाड़ने से फर्श बुरी तरह से फट चुका है। राहुल गांधी के इस दौरे पर पूरा पैसा सरकार ही वहन कर रही है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार का खजाना खाली है और उसके पास कर्मचारियों को वेतन देने तक का पैसा नहीं है, दूसरी ओर राहुल के इस दौरे पर सरकारी खजाने से पैसा खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि स्थानीय प्रशासन सभी कामकाज छोड़कर कांग्रेसी उपाध्यक्ष के स्वागत में जुटा है और प्रशासन के पास काम लेकर आने वाले आम लोग परेशान हो रहे हैं। समारोह की तैयारियों में सरकारी चपरासी से लेकर उपायुक्त तक सभी मशगूल हैं। जिले में जनता की सुरक्षा को छोड़ कांग्रेसी उपाध्यक्ष की सुरक्षा में जुटे पुलिस प्रशासन ने भी शहर को अपराधियों के हवाले छोड़ दिया है। मनोज अग्रवाल ने कहा कि इस समारोह पर हुए सरकारी खर्च का हिसाब इनेलो अवश्य लेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]