स्वतंत्र आवाज़
word map

सऊदी अरब के सेना कमांडर का भारत दौरा

भारत-सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग प्रगाढ़ हुए

भारतीय थलसेना प्रमुख के साथ सुरक्षा पहलुओं पर चर्चाएं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 16 February 2022 12:23:31 PM

saudi arabia army commander's visit to india

नई दिल्ली। रॉयल सऊदी सशस्त्र बलों के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल फहद बिन अब्दुल्ला मोहम्मद अल-मुतायर भारत आए हुए थे। यह किसी सेवारत शाही सऊदी सशस्त्र बलों के कमांडर की पहली भारत यात्रा थी। सऊदी अरब के सेना कमांडर का यह भारत दौरा भारत-सऊदी अरब के बीच प्रगाढ़ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग का प्रतीक माना जा रहा है। इससे पहले भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने दिसंबर 2020 में एक ऐतिहासिक यात्रा के तहत सऊदी अरब का दौरा किया था और यह किसी भारतीय सेनाप्रमुख की भी सऊदी अरब की पहली यात्रा थी। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और मजबूत करना है।
थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने साउथ ब्लॉक में कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल फहद बिन अब्दुल्ला मोहम्मद अल-मुतायर का गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया। सेना कमांडर को भव्य सेरेमोनियल गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। उन्होंने महत्वपूर्ण द्विपक्षीय चर्चा केलिए सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे से मुलाकात की और सुरक्षा पहलुओं पर जानकारियां साझा कीं। गौरतलब हैकि रक्षा कूटनीति समग्र संबंधों के प्रमुख सिद्धांतों में से एक है। भारत और सऊदी अरब केबीच आपसी संबंध आर्थिक समृद्धि में साझा हितों, आतंकवाद के संकट को समाप्त करने तथा जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के कारण और ज्यादा बढ़े एवं मजबूत हुए हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]