स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तराखंड में आंशिक प्रशासनिक फेरबदल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 04 May 2013 09:08:21 AM

देहरादून। अपर सचिव कार्मिक रमेश चंद्र लोहनी ने बताया है कि अपर जिलाधिकारी प्रशासन नैनीताल विनोद गिरि गोस्वामी को वर्तमान पद से स्थानांतरित करते हुए सचिव झील विकास प्राधिकरण, नैनीताल के पद पर तैनात किया गया है। प्रमुख सचिव, औद्योगिक विकास, तकनीकी शिक्षा, नागरिक उड्डयन, सूचना प्रौद्योगिकी, उच्च शिक्षा, अवस्थापना विकास आयुक्त एवं प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम (SIDCUL) राकेश शर्मा को प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी तथा प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम (SIDCUL) के पदभार से अवमुक्त तथा प्रमुख सचिव वित्त, का प्रभार सौंपा गया है।
प्रमुख सचिव एवं आयुक्त, वन एवं ग्राम्य विकास भगवती प्रसाद पांडे को वर्तमान पदभार के साथ-साथ प्रमुख सचिव, ऊर्जा, वैकल्पिक ऊर्जा, जलागम एवं मुख्य परियोजना निदेशक, जलागम का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री, लोक निर्माण, ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा, डॉ एसएस संधु को प्रमुख सचिव, ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा के पदभार से अवमुक्त कर दिया गया है। प्रमुख सचिव, निर्वाचन, वित्त, आबकारी तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूडी को प्रमुख सचिव, वित्त के पदभार से अवमुक्त तथा प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सूचना प्रौद्योगिकी तथा आयुक्त, खाद्य का प्रभार सौंपा गया है, उनपर शेष पदभार यथावत रहेंगे। सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सिंचाई, सहकारिता, पंचायती राज एवं आयुक्त, खाद्य कुणाल शर्मा को सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग एवं आयुक्त, खाद्य के पदभार से अवमुक्त कर दिया गया है, उनपर भी शेष पदभार यथावत रहेंगे। सचिव, मुख्यमंत्री, कारागार, जलागम, राजस्व, सैनिक कल्याण, आपदा प्रबंधन, महानिरीक्षक, कारागार एवं मुख्य परियोजना निदेशक, जलागम भास्करानन्द को सचिव, जलागम एवं मुख्य परियोजना निदेशक, जलागम के पदभार से अवमुक्त कर दिया गया है, शेष पदभार यथावत रहेंगे। अपर सचिव, तकनीकी शिक्षा, उद्योग, निदेशक, तकनीकी शिक्षा, प्रशिक्षण, सेवायोजन तथा उद्योग एवं खनन शैलेश बगोली को वर्तमान पदभार के साथ-साथ प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम (SIDCUL) का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]