स्वतंत्र आवाज़
word map

हमें आईटीबीपी पर गर्व है-गृहमंत्री

जम्‍मू-कश्‍मीर के सांबा में शिविर का उद्घाटन

'आतंकवाद घुसपैठ और स‌ीमा उल्लंघन बंद हो'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 21 September 2015 05:45:56 AM

rajnath singh, itbp jammu samba camp

जम्‍मू। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज जम्‍मू-कश्‍मीर के सांबा क्षेत्र में भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के नवनिर्मित शिविर का उद्घाटन करने के बाद जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के साथ बेहतर संबंधों के लिए पड़ोसी देशों का आतंकवाद, घुसपैठ और सीमा का उल्‍लंघन बंद किया जाना चाहिए। गृहमंत्री जम्‍मू-कश्‍मीर के तीन दिन के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी भारत-चीन की 3,488 किलोमीटर लंबी सीमा की निगरानी करता है, जो सर्वाधिक असह्य और दुर्गम सीमाएं हैं। उन्‍होंने कहा कि गृह मंत्रालय इन क्षेत्रों की सड़क संपर्कता और दूरसंचार संपर्कता में सुधार लाने की दिशा में काम कर रहा है।
गृहमंत्री ने कहा कि भारत हमेशा एक शांतिप्रिय देश रहा है और हमेशा अपने सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्‍छा संबंध कायम रखने के प्रति इच्‍छुक है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन को काफी स्‍पष्‍ट रूप से कहा है कि द्विपक्षीय संबंधों में सुधार लाने के लिए सीमा विवाद सहित सभी बकाया मुद्दे का समाधान होना जरूरी है। उन्‍होंने कहा कि आईटीबीपी न केवल हमारी सीमाओं की रक्षा करता है, बल्कि अफगानिस्तान जैसे देशों में भारत की संपदाओं की भी रक्षा करता है। उन्‍होंने पिछले वर्ष हेरात स्थित भारतीय दूतावास को एक आतंकी हमले से बचाने में आईटीबीपी की भूमिका की सराहना की। उन्‍होंने आईटीबीपी को हिमालयी क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदा की स्थिति से निपटने के लिए सबसे पहले काम में जुटने वाला बताते हुए लोगों का जीवन बचाने में इस बल की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमें आईटीबीपी पर गर्व है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]