स्वतंत्र आवाज़
word map

वायुसेना ने इजरायल के पर्वतारोही को बचाया

भारतीय वायुसेना का पर्वतों पर एक चुनौतीपूर्ण अभियान

पर्वतारोही को सुरक्षित बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 10 August 2015 01:02:55 AM

indian airforce logo

जम्मू। भारतीय वायुसेना ने शनिवार को एक चुनौतीपूर्ण अभियान में जम्मू-कश्मीर में इजरायल के पर्वतारोही को सुरक्षित बचा लिया। वायुसेना के दल ने चीता हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरने के 10 मिनट में पर्वतारोही को ढूंढ निकाला और 25 मिनट के अंदर उसे सुरक्षित बचाने में सफलता प्राप्त की।
विंग कमांडर बीएस सेहरावत और विंग कमांडर केएस नेगी के नेतृत्व में इस अभियान में 18350 फीट की ऊंचाई पर स्थित स्टोक कांगडी से इजरायल के पर्वतारोही को बेहोशी की स्थिति में सुरक्षित निकाल कर सोनम नोब्रु अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बचाव अभियान में वायुसेना के सामने अधिक ऊंचाई, खड़ी ढलान, लगातार बर्फबारी और काफी तेज हवा जैसी चुनौतियां थीं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]