स्वतंत्र आवाज़
word map

ट्राई का कालिंग कार्ड सेवाओं को परामर्श

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 15 November 2013 03:15:19 AM

नई ‌‌दिल्‍ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने कालिंग कार्ड सेवाओं के लिए राजस्व साझेदारी पर परामर्श पत्र जारी किया है। इसका उद्देशय इंटेलिजेंट नेटवर्क आधारित कालिंग कार्ड सेवाओं के लिए राजस्व साझेदारी से संबंधित विभिन्न मसलों पर विचार विमर्श करना है। इसमें संदर्भ सामग्री के साथ-साथ नेशनल लॉंग डिसटेंस आपरेटर (एनएलडीओ) इंटरनेशनल लॉंग डिसटेंश ऑपरेटर (आईएलडीओ) द्वारा कालिंग कार्ड सेवाओं के लिए एक्सेस प्रदाताओं को दिए जाने वाले शुल्क के निर्धारण संबंधी तौर तरीके भी हैं।
वर्तमान व्यवस्था में उपभोक्ता को लंबी दूरी का कैरियर चुनने के लिए कोई विकल्प नहीं होता। उपभोक्ता एनएलडी आईएलडी के लिए एक्सेस प्रदाता पर निर्भर करते हैं और एक्सेस प्रदाता एनएलडीओ आईएलडीओ का चुनाव करते हैं। परामर्श पत्र में उठाए गए मुद्दों पर हितधारकों की ओर से राय 28 नवंबर 2013 तक दी जा सकती है और उसके बाद 6 दिसंबर 2013 तक प्रति-टिप्पणी की जा सकती है। इन्हें इलेक्ट्रानिक फार्म में fn@trai.gov.in या rkgtrai@gmail.com पर भेजा जा सकता है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]