नई दिल्ली। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत, युवा मामले एवं खेल तथा सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 16 अक्टूबर 2018 को नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान एशियाई पैरा खेल-2018 के पदक विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर खेल सचिव राहुल प्रसाद भटनागर भी मौजूद थे।