नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेल 2018 में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विजय प्राप्त करने वाले भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उनके प्रदर्शन ने पूरे देश को गौरवांवित किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के छोटे शहरों में भी खेल प्रतिभाएं उभर रही हैं और ऐसी प्रतिभाओं को लगातार पोषित करने की आवश्यकता पर बल दिया जाए। इस दौरान पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और खेल एवं युवा मामलों के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर भी उपस्थित थे।