स्वतंत्र आवाज़
word map

कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण पर कॉफी टेबल बुक

प्रधानमंत्री ने मुंबई में किया टाइमलेस लक्ष्मण का विमोचन

'लक्ष्मण की रचनाओं में है सामाजिक परिवेश की झलक'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 18 December 2018 05:12:18 PM

pm narendra modi

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुंबई में एक कार्यक्रम में जाने-माने कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण पर कॉफी टेबल बुक 'टाइमलेस लक्ष्मण' का विमोचन किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि इस कालातीत यात्रा का हिस्सा बन कर उन्हें खुशी हुई है। उन्होंने कहा कि पुस्तक में आरके लक्ष्मण की रचनाओं में सामाजिक परिवेश की झलक दिखती है, जो उनके रचनात्मक संसार को समझने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि आरके लक्ष्मण के कार्यों का अध्ययन समसामयिक समाजशास्त्र और सामाजिक परिवेश को समझने का बेहतर तरीका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह पुस्तक आरके लक्ष्मण की स्मृति मात्र के लिए नहीं है, बल्कि उन करोड़ों लोगों के लिए है, जिनके मन-मस्तिष्क में किसी न किसी रूपमें आरके लक्ष्मण विद्यमान हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि लक्ष्मण का सामान्यजन समयातीत और अखिल भारतीय रहा है, सभी भारतीय और लोगों की सभी पीढ़ियां उनमें दृष्टिगत होती हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आम व्यक्ति पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पद्म सम्मानों की प्रक्रिया में बदलाव लाया गया। विमोचन कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]