स्वतंत्र आवाज़
word map

वाणिज्‍य मंत्रालय की 12 चैंपियन सेक्‍टर पहल

महाराष्‍ट्र के कोंकण क्षेत्र में ब्रेकवाटर बंदरगाह पर विचार

प्रस्‍ताव पहले ही महाराष्‍ट्र नौवहन बोर्ड के समक्ष प्रस्‍तुत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 14 July 2018 03:25:31 PM

maharashtra's konkan area, breakwater port, proposal

मुंबई। केंद्रीय वाणिज्‍य मंत्रालय की ’12 चैंपियन सेक्‍टर पहल’ के तहत महाराष्‍ट्र के कोंकण क्षेत्र में निवती-मेधा तरंग-रोध या ब्रेकवाटर बंदरगाह बनाने पर विचार किया जा रहा है। यह जानकारी केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कोंकण क्षेत्र से महाराष्‍ट्र विधानपरिषद के पूर्व सदस्‍य राजन तेली के साथ बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक प्रस्‍ताव पहले ही महाराष्‍ट्र नौवहन बोर्ड के समक्ष प्रस्‍तुत किया जा चुका है। सुरेश प्रभु ने संबंधित अधिकारियों को महाराष्‍ट्र नौवहन बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद इस ब्रेकवाटर बंदरगाह का निर्माण कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया है।
वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने बताया कि यहां इस तरह के बंदरगाह के अभाव में इस क्षेत्र के मछुआरों की वित्तीय स्थिति बिगड़ती जा रही है, क्‍योंकि वे पूरी तरह से समुद्री हालात की अनिश्चितताओं पर निर्भर हैं। उन्होंने बताया कि ब्रेकवाटर बंदरगाह के बन जाने से मछुआरों को प्रतिकूल समुद्री हालत में मछलियां पकड़ने में मदद मिलेगी और इसके साथ ही इस बंदरगाह पर क्रूज जहाजों के आने की अनुमति देने से पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्‍होंने कहा कि इसके साथ ही अन्‍य पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। सुरेश प्रभु ने कहा कि इससे इस क्षेत्र के स्‍थानीय लोगों का जीवनस्‍तर भी बेहतर होगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]