स्वतंत्र आवाज़
word map

रियल एस्टेट में संघवी समूह प्रभावशाली

ब्रांड लोगो और सीमा संघवी फाउंडेशन का उद्घाटन

संघवी समूह ने दिया अपनी ब्रांडिंग को नया रूप

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 13 April 2018 02:45:02 PM

swati mahadik, actress sushmita sen and ramesh sanghvi

मुंबई। संघवी पार्श्व समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रमेश संघवी और अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने मुंबई शहर में होटल सेंट रेजीस में एक कार्यक्रम में रियल एस्टेट में तीन दशक पुरानी संघवी समूह कंपनी की विरासत पर ब्रांड लोगो और सीमा संघवी फाउंडेशन का उद्घाटन किया। रमेश संघवी ने इस अवसर पर कहा कि हम सीमा संघवी वेलफेयर फाउंडेशन के बारे में अति उत्साहित हैं, जो मेरी प्रिय बहन को समर्पित है और जो बालिका शिक्षा विशेषकर शहीद सैनिकों की बेटियों को शिक्षा सुविधाओं में सहयोग करेगा। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट स्वाती महाडिक को भी सम्मानित किया गया, जो कर्नल संतोष महाडिक की पत्नी हैं, वे वर्ष 2015 में सरहद पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे और उनकी बहादुरी के लिए उन्हें मरणोपरांत शौयचक्र प्रदान किया गया था। रमेश संघवी ने कहा कि स्वाति महाडिक धैर्य एवं साहस की एक प्रेरणादायक उदाहरण हैं, वे सेना में शामिल हुईं, जो राष्ट्र के लिए गौरव की बात है।
संघवी पार्श्व ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक रमेश संघवी ने कहा कि हमारे लिए यह एक गर्व का समय है, हमारा लक्ष्य अपने ब्रांड विरासत और विश्वास को जारी रखना है, जिसे कठोर परिश्रम से स्‍थापित किया है। संघवी समूह ने अपनी ब्रांडिंग को नया रूप दिया है, जो इसकी विरासत के साथ उत्साहवर्धक भविष्य दोनों प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा कि हमने अपने ब्रांड पहचान को सुधारा है, ताकि हमें अन्वेषण एवं नएपन में मदद मिले, हमारी नई पहचान हमारे कई भावी परियोजनाओं को बडे़ उत्साह से आगे ले जाने में मददगार सिद्ध होंगी। सुष्मिता सेन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि इस अवसर का हिस्सा बनने पर मुझे बेहद खुशी है, संघवी पार्श्व समूह कंपनीज शानदार कार्य कर रही है और मैं उनको शुभकामनाएं देती हूं। संघवी पार्श्व ग्रुप ऑफ कंपनीज वर्ष 1983 से मुंबई की सर्वाधिक विकसित, आधुनिक एवं भरोसेमंद डेवलपर्स है। संघवी ग्रुप प्रोजेक्ट का हॉलमार्क सुप्रीम क्वालिटी, पर्यावरणीय चेतना, समयबद्व डिलिवरी और सभी लेन-देन में पारदर्शिता है। कार्यक्रम की मेजबानी लोकप्रिय आरजे करन सिंह राठौर ने की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]