स्वतंत्र आवाज़
word map

देहरादून को पालि‌थिन मुक्त बनाया जाएगा

जिला प्रशासन सभी व्यापारियों से पालिथिन खरीदेगा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 12 February 2013 08:40:19 AM

bvrc purushottam

देहरादून। जिलाधिकारी बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने पालिथिन व्यापारियों से कहा है कि जो पालिथिन उनके स्टाक में अभी तक उपलब्ध है, उसे जिला प्रशासन क्रय करेगा, इसलिए सभी व्यापारी उनके यहां पालिथिन को क्रय हेतु जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दें, ताकि शहर को पालिथिन से मुक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पालिथिन व्यापारियों की हर संभव मदद करेगा, उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।
स्वच्छ दून एवं स्वच्छ कैंपस अभियान के तहत शहर को स्वच्छ एवं पोलोथिन मुक्त रखने के लिए जिलाधिकारी देहरादून बीवीआरसी पुरूषोत्तम की पालिथिन व्यापारियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में दुकानों से पालिथिन हटाने तथा उसे प्रशासन द्वारा क्रय किए जाने के संबंध में बैठक की गई।
बैठक में पालिथिन व्यापारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि इस कार्य हेतु उन्हें दो दिन का समय दिया जाए तथा वह अपने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर सलाह करेंगे, तब फिर उनके साथ बैठक कर उन्हें अवगत करा दिया जाएगा। पालिथिन व्यापारियों ने जिलाधिकारी से कहा कि वह भी इस अभियान में जिला प्रशासन के साथ हैं। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट हरक सिंह रावत, पालिथिन व्यापारी सुनील, अरूण गर्ग, हरचरण सिह, पुनीत कुमार, सोनू, जोगेधर, मोहन लाल आशू तथा अन्य कई व्यापारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]