स्वतंत्र आवाज़
word map

‘बंसल क्लासेज’ देहरादून में भी शुरू

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 11 February 2013 07:20:50 AM

देहरादून। आइआइटी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा आइआइटी-जेईई की कोचिंग के लिए ‘बंसल क्लासेज’ कोटा की देहरादून शाखा रविवार को शुरू हुई। ‘बंसल क्लासेज’ इस क्षेत्र में देश के अग्रणी संस्थानों में ग‌िना जाता है। संस्थान से अब तक 16000 से भी अधिक छात्र-छात्राएं आइआइटी-जेईई प्रतियोगात्मक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर चुके हैं। उत्तराखंड में कोचिंग संस्थान स्थापित से पूर्व कोटा, अजमेर, गुजरात, उत्तर प्रदेश, जम्मू , महाराष्ट्र और असम में ‘बंसल क्लासेज’ के अनेक कोचिंग संस्‍थान हैं, जिनमें हर साल कई छात्र-छात्राए टॉप 100 में जगह बनाते हैं। पच्चीस साल पुराने इस कोचिंग संस्थान की कई उपलब्धियां हैं।
संस्थान के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बंसल ने मीडिया से कहा कि बंसल क्लासेज कोटा, प्रतियोगी छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिऐ वैज्ञानिक रुप से सक्षम है, साथ ही उनका कहना है कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में लगातारआइआइटी-जेईई परीक्षा का स्वरुप बदलता रहता है, इसके बावजूद भी बंसल क्लासेज कोटा हमेशा से ही अव्वल है। बंसल क्लासेज कोटा में इंजीनियरिंग के साथ ही मेडिकल कोचिंग भी दी जाती है। गौरव बंसल ने बताया कि बंसल क्लासेज कोटा की शुरुआत सन् 1983 में एक छात्र से हुई थी और फिर उसने लगातार कर्मठशीलता, साहस एवं लग्नशीलता से राजस्थान के कोटा शहर के इतिहास को बदल डाला, आज आइआइटी-जेईईका सपना देखने वाला हर एक छात्र कोटा जाने की चाहत रखता है।
बंसल के साथ वर्तमान में 1 लाख से अधिक छात्र एवं अभिभावकों का विश्वास जुड़ा हुआ है। संस्थान के निदेशक का ये भी मानना है कि बीते एक दशक से छात्रों का एकाएक आइआइटी-जेईईकी तरफ रुझान बढ़ा है, जबकि इसकी तुलना में 60 के दशक में ये संख्या बहुत कम हुआ करती थी। इसका एक बड़ा कारण यह था कि उस समय प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में लोगों को कम जानकारी हुआ करती थी, साथ ही सूचना संचार के पर्याप्त साधन नहीं हुआ करते थे।
गौरव बंसल ने कहा कि उनका पहले से ही सपना था कि देश के विभिन्न प्रांतो मे संस्थान की शाखा स्थापित करने के बाद देहरादून में भी बंसल क्लासेज कोटा का कोचिंग सेंटर स्थापित किया जाए जो कि पूरा हुआ। गौरव बंसल का मानना है कि प्रदेशों की विभिन्न शिक्षा प्रणाली में भिन्नता के कारण छात्रों, अभिभावकों एवं कोचिंग संस्थानों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
इस मौके पर गौरव बंसल ने छात्रों को सलाह दी कि वे अपने आधार को मजबूती प्रदान करें और अपने विषयों पर ध्यान दें। उन्होंने ‘बंसल क्लासेज प्राइवेट लिमिटेड’ के कोचिंग सत्र 2013-14 कोदेहरादून में प्रारंभ करते हुए संस्थान की भविष्य की योजनाओ पर भी प्रकाश डाला। इस मौके संस्थान के उपाध्यक्ष गिरीश गौड़, देहरादून संस्थान प्रमुख राजेंद्र बंसल एवं संस्थान प्रमुख अधिकारी मोदली वेंकट हरीकृष्णन समेत अनेक छात्र मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]