स्वतंत्र आवाज़
word map

एचसीएस बिष्ट को पूर्वी नौ सेना की कमान

सतीश सोनी की पुलिंग आउट रस्म के साथ विदाई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 2 March 2016 12:17:26 AM

hcs bisht, eastern naval command

मुंबई। वाइस एडमिरल एचसीएस बिष्ट एवीएसएम ने यहां नौ सेना बेड़े पर एक शानदार रस्मी परेड में वाइस एडमिरल सतीश सोनी, पीवीएसएम एवीएसएम एनएम एडीसी से पूर्वी नौ सेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का पद भार ग्रहण किया। एडमिरल एचसीएस बिष्ट ने रस्मी गारद और पूर्वी नौ सेना कमान के विभिन्न जहाजों तथा प्रतिष्ठानों के नौ सेनाकर्मियों की प्लाटूनों का निरीक्षण किया। वाइस एडमिरल सतीश सोनी 40 वर्ष के शानदार सेवाकाल के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्हें पूर्वी नौ सेना कमान ने पारंपरिक ‘पुलिंग आउट’ रस्म के साथ विदाई दी।
वाइस एडमिरल एचसीएस बिष्ट ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनी‍ताल, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे, रॉयल नेवल स्टॉफ कॉलेज ग्रीनविच इंग्लैंड, कॉलेज ऑफ नेवल वारफेयर मुंबई और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज नई दिल्ली में शिक्षा की है। उन्हें 1 जुलाई 1979 को नौ सेना में कमीशन प्रदान किया गया। वाइस एडमिरल बिष्ट ने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वे एएसडब्ल्यू कारवेट आईएनएस अजय के कार्यकारी अधिकारी, पूर्वी बेड़े विशाखापत्तनम में फ्लीट गनरी अधिकारी, मिसाइल कारवेट आईएनएस कोरा के कमांडिंग ऑफिसर इत्यादि पदों पर काम कर चुके हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]