स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तराखंड के एनसीसी कैडेट मुख्यमंत्री से मिले

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 03 February 2013 04:16:45 AM

ncc cadet

देहरादून। नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुए उत्तराखंड के एनसीसी कैडेटों ने शनिवार को मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से मुख्यमंत्री आवास पर भेंट की। मुख्यमंत्री ने कैडेटो को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और पुरस्कृत भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में सामाजिक क्रियाकलापों व सामान्य शिष्टाचार में उत्तराखंड में कैडेटों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का सम्मान बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि एनसीसी हमें न केवल अनुशासन और सामरिक प्रशिक्षण की शिक्षा देती है, बल्कि हमारा चरित्र निर्माण भी करती है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने जीवन में संयम, अनुशासन व समर्पण को बनाए रखें और देश व प्रदेश की सेवा के लिए तत्पर रहें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि एनसीसी युवा अपनी दक्षता व कर्तव्यनिष्ठा से भविष्य में और अधिक कीर्तिमान स्थापित करते हुए प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडिटों को पुरस्कृत भी किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय के उप महानिदेशक ब्रिगेडियर आरसी द्विवेदी ने बताया कि गणतंत्र दिवस शिविर में उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय की ओर से 100 कैडिटों ने प्रतिभाग किया था। इन्हें सामान्य श्रेष्ठता में प्रथम तथा सामाजिक क्रियाकलापों में तृतीय स्थान मिला है। कैडेट करिश्मा को श्रेष्ठ गार्ड कमाँडर, कैडेट कंचन व प्रिया भक्त को अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया है। इस अवसर पर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]