स्वतंत्र आवाज़
word map

इलाहाबाद में समारोह में बांटा बेरोज़गारी भत्ता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 03 February 2013 04:11:42 AM

इलाहाबाद। इलाहाबाद में बेरोज़गारी भत्ता वितरण योजना के तहत 893 लाभार्थियों को 8.93 लाख रूपए के चेक वितरित किए गए हैं। प्रदेश के कृषि मंत्री आनंद सिंह ने प्रयाग संगीत समिति प्रेक्षागृह में आयोजित एक समारोह में शासन की तीन योजनाओं-बेरोज़गारी भत्ता योजना, पढे़ बेटियां-बढे़ बेटियां तथा हमारी बेटी-उसका कल का शुभारंभ किया। बेरोज़गारी भत्ता योजना में 893, पढे़ बेटियां-बढे़ बेटियां के अंतर्गत 900 तथा हमारी बेटी-उसका कल योजना में 2300 लाभार्थियों के चेक वितरित किए गए। बेरोज़गारी भत्ते में 755 पुरूष और 138 महिलाएं शामिल हैं। योजना में कुल पंजीकृत बेरोज़गार 253989 तथा स्वीकृत पात्र बेरोज़गार 53534 हैं।
बेरोज़गारी भत्ता वितरण समारोह में कृषि मंत्री ने कहा कि यह योजना सरकार की अत्यधिक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से बेरोज़गार व्यक्ति को एक छोटी आर्थिक सहायता दी जाती है, जो उसके फार्म भरने और नौकरी पाने तक सहायक होगी। उन्होंने कहा कि विश्व में स्त्री और पुरूष की सामाजिक समानता पहले से ही कायम है, हमारे यहां बेटियों को आगे बढ़ाने की जरूरत है, सामाजिक विषमताओं का सामना करने की उनमें इतनी शाक्ति और सार्मथ्य होगी कि वह संकट में भी अपनी सहायता कर सकें और आगे बढ़ें।
जिलाधिकारी राज शेखर ने तीनों योजनाओं को महत्वाकांक्षी बताते हुए बल दिया कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़े और उसका लाभ महिलाओं को मिले। नवजवान युवक जो कि समाज की रीढ़ हैं, को रोज़गार के लिए आगे बढ़ाने में शासन ने बेरोज़गारी भत्ते की सुविधा प्रदान की है। राज शेखर ने कहा कि आने वाले दिनों में इन योजनाओं से समाज की रूपरेखा ही बदल जाएगा। चेक वितरण समारोह में शिक्षण संस्थाओं की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मुख्य विकास अधिकारीनितिन बंसल ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह, विधायक डॉ अजय कुमार, अंसार अहमद, परवेज अहमद टंकी, सईद अहमद, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पनधारी यादव, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रवींद्र यादव, पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]