स्वतंत्र आवाज़
word map

आप भी डाक टिकटों की थीम सुझाएं

पंद्रह फरवरी तक कर सकते हैं ई-मेल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 31 January 2013 06:04:06 AM

इलाहाबाद। अगर आप चाहते हैं कि आपकी पंसद का डाक टिकट जारी होना चाहिए, तो इसके लिए भारतीय डाक विभाग ने एक विशेष सुविधा मुहैया कराई है। इस संबंध में इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इसके लिए डाक विभाग राष्ट्रीय स्तर पर एक पोल (मत) कर रहा है, जिसके तहत लोगों से विभिन्न विषयों पर डाक टिकट जारी करने हेतु सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में कला, संस्कृति, राष्ट्रीय विरासत, फूल और पौधे, खेल, वन्य जीवन, प्रकृति, ऐतिहासिक स्मारक, बच्चों से जुड़े विषय और विश्व स्मारकों पर सुझाव दिए जा सकते हैं।
डाक निदेशक केके यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि व्यक्तित्व, संस्थान एवं इवेंट्स (घटना या वृतांत) से जुड़े विषयों से संबंधित सुझाव मान्य नहीं होंगे। दिनांक 15 फरवरी, 2013 तक चलने वाले इस डाक टिकट सुझाएं अभियान के तहत stamppoll@gmail.com पर सुझाव ई-मेल किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से राष्ट्रीय स्तर के तीन सर्वश्रेष्ठ सुझावों को वर्ष 2014 में जारी किए जाने वाले डाक टिकटों की सूची में शामिल किया जाएगा और विभाग की जारी की जाने वाली सूचना विवरणिका में संबंधित व्यक्ति का उल्लेख भी किया जाऐगा।
केके यादव ने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की प्रविष्टि या सुझाव से पूर्व डाक विभाग से जारी किए जाने वाले डाक टिकटों को, डाक विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.in में देख लेना उचित होगा, ताकि किसी प्रकार का दोहरापन उत्पन्न न हो। इस संबंध में डाक विभाग विभिन्न विभागों, संस्थानों, स्कूल-कालेजों को भी पत्र लिख रहा है, ताकि इसका विस्तृत प्रचार-प्रसार किया जा सके।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]