स्वतंत्र आवाज़
word map

खेलों में विश्वबंधुत्व की भावना-मुख्यमंत्री

द्वितीय आईएससीपीएल-2013 टूर्नामेंट संपंन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 30 January 2013 04:50:41 AM

international school cricket premier league

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि खेल, ‌खिलाड़ियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा की भावना विकसित करते हैं, साथ ही उन्हें एकाग्रता के साथ अपने काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए प्रेरित भी करते हैं। उन्होंने यह विचार सिटी मॉटेसरी स्कूल में आयोजित द्वितीय इंटरनेशनल स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग (आईएससीपीएल)-2013 टूर्नामेंट के समापन समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में देश-विदेश के खिलाड़ी भाग लेते हैं, जिससे आपस में विश्वबंधुत्व की भावना विकसित होती है।
सिटी मॉटेसरी स्कूल ने 25 से 29 जनवरी के बीच शहर में आईएससीपीएल का आयोजन किया था। इस टूर्नामेंट में भारत सहित ओमान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, नेपाल, ट्रिनिडाड एवं टोबैगो (वेस्टइंडीज) की कुल 18 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच सीएमएस (भारत) और एसएससीएल (वेस्टइंडीज) की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें एसएससीएल (वेस्टइंडीज) विजयी रही।
फाइनल मैच के समापन कार्यक्रम के दौरान आयोजनकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का बुके भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर की, तत्पश्चात् उन्होंने सभी टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने सभी टीमों की हौसला अफजाई की और विदेश से आई टीमों का विशेष स्वागत किया। उन्होंने विजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी और सीएमएस के खिलाड़ियों को निराश न होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन कर वे अगले वर्ष इस ट्रॉफी को जीत सकते हैं। कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री ने विजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी प्रदान की और खिलाड़ियों को पुरस्कार भी वितरित किए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]