स्वतंत्र आवाज़
word map

बीटिंग द रिट्रीट की रस्म में बंटे पुरस्कार

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने प्रस्तुतीकरण को सराहा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 30 January 2013 04:35:48 AM

beating the retreat price distribution

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपालबीएल जोशी एवं मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव की उपस्थिति में मंगलवार को रिज़र्व पुलिस लाइन में परिसमाप्ति समारोह (बीटिंग द रिट्रीट) आयोजित किया गया। ‘परिसमाप्ति समारोह’ की प्रथा उस पुरातन काल से चली आ रही है, जब सूर्यास्त होने के बाद युद्ध बंद कर दिया जाता था। बिगुल पर रिट्रीट की धुन सुनते ही योद्धा युद्ध बंद कर देते थे और अपने शस्त्र समेटकर रणस्थल से अपने शिविरों को चले जाते थे। रिट्रीट के समय सेनाओं के झंडे और निशान उतारकर रख दिए जाते थे। नगाड़ा बजाना ‘ड्रम बीट्स’ उस काल का प्रतीक है, जब कस्बों तथा शहरों में रहने वाले सैनिकों को सायंकाल निश्चित समय पर अपने शिविरों में वापस बुला लिया जाता था। इन्हीं प्राचीन प्रथाओं के मेलजोल से वर्तमान ‘परिसमाप्ति समारोह’ का जन्म हुआ है।
इस अवसर पर 11-गोरखा रेजीमेंटल सेंटर, जाट रेजीमेंटल सेंटर, एएमसी सेंटर एंड कॉलेज, दि ग्रेनेडियर रेजीमेंटल सेंटर, कुमाऊँ रेजीमेंटल सेंटर, डोगरा रेजीमेंटल सेंटर, 4-आसाम रेजीमेंट, एसएसबी सीमांत मुख्यालय लखनऊ तथा पीएसी के बैंड की देशभक्ति से ओत-प्रोत मधुर धुनों का अलग-अलग शैलियों में आकर्षक प्रस्तुतीकरण किया गया। सभी बैंडों का समन्वय 11-गोरखा रेजीमेंटल सेंटर के सूबेदार मेजर परशुराम राई ने किया।
गणतंत्र दिवस पर परेड में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न कंटीजेंट्स को राज्यपाल बीएलजोशी ने पुरस्कार प्रदान किए। सर्वोत्तम मार्चिंग कंटीजेंट का पुरस्कार सेना की 4-आसाम रेजीमेंट, पैरा मिलेट्री फोर्सेस के अंतर्गत मार्च पास्ट के लिए प्रथम पुरस्कार भारत तिब्बत सीमा बल, द्वितीय पुरस्कार सशस्त्र सीमा बल (महिला टुकड़ी), पुलिस/पीएसी होमगार्डस के अंतर्गत सर्वोत्तम मार्चिंग कंटीजेंट होमगार्डस (पुरुष टुकड़ी), एनसीसी/स्काउट एंड गाइड्स के अंतर्गत सर्वोत्तम मार्चिंग कंटीजेंट का पुरस्कार एनसीसी (बालिका), स्कूलों के अंतर्गत सर्वोत्तम मार्चिंग कंटीजेंट का पुरस्कार सेंट जोजफ इंटर कॉलेज राजाजीपुरम (बालिका) एवं नृत्य/ड्रिल के अंतर्गत सर्वोत्तम सांस्कृतिक कार्यक्रम का पुरस्कार बाल विद्या मंदिर चारबाग को दिया गया।
गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित झांकियों को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुरस्कृत किया। राज्य सरकार के विभागों की झांकियों में लखनऊ विकास प्राधिकरण को प्रथम, समाज कल्याण विभाग को द्वितीय, राज्य सूचना शिक्षा संचार ब्यूरो एवं उत्तर प्रदेश पुलिस को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा सूचना एवं जन संपर्क विभाग, उप्र पावर कार्पोरेशन लिमिटेड एवं पर्यटन विभाग को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। सूचना विभाग की ओर से अपर निदेशक डॉ अनिल कुमार ने पुरस्कार प्राप्त किया। विद्यालयों की झांकियों में सिटी मांटेसरी स्कूल को प्रथम, अमीनाबाद इंटर कॉलेज को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजेज, फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट एवं इरम एजुकेशनल सोसाइटी को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर नियोजन राज्य मंत्री फरीद महफूज किदवई, मुख्य सचिव जावेद उस्मानी, प्रमुख सचिव गृह आरएम श्रीवास्तव, पुलिस महानिदेशक एसी शर्मा सहित शासन, प्रशासन, पुलिस एवं सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]