स्वतंत्र आवाज़
word map

सपा से राष्ट्रीय नेताओं को जलन-मुलायम

दावा कि समाजवादी सरकार में भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 29 January 2013 07:15:08 AM

mulayam singh yadav

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में सपा की जीत पर बहुत से राष्ट्रीय नेताओं को जलन और आश्चर्य है, लेकिन इससे पार्टी का सम्मान बहुत बढ़ा है, अब केंद्र में हमें अपनी पूरी ताकत से पहुंचना है। उन्होंने कल कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने और जन-जन तक समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाकर लोकसभा के 2014 में होने वाले चुनावों में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों को जिताने का आह्वान किया, उन्हें हमेशा सत्य का साथ देने और अन्याय का विरोध करने की भी सीख दी। कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में जाकर अभी से चुनाव प्रचार में जुट जाने को भी कहा, क्योंकि लोकसभा चुनाव कभी भी हो सकते हैं। यादव ने विपक्षी षडयंत्रों के प्रति भी आगाह किया।
मुलायम सिंह यादव राज्य मुख्यालय लखनऊ में एकत्र कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है, हमारा विश्वास लोकतांत्रिक समाजवाद में है। यहां दबी मुठ्ठी, खुली जुबान की नीति है, यानी अनुशासन के साथ बोलने की आजादी है। पिछले पांच सालों में न तो कोई बसपा नेताओं से मिल सकता था, ना ही उसे पार्टी में भी अपनी बात रखने की आजादी थी, समाजवादी पार्टी में सबको आजादी है, लेकिन उन्होंने चेताया कि जो लोग बिना अनुमति पोस्टरों में अपने साथ उनकी फोटो छाप रहे हैं, उन पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाएगी। अवैध रूप से झंडा, स्टीकर नहीं लगना चाहिए।
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि लोकसभा के आगामी चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं, लक्ष्य सभी सीटें जीतने का होना चाहिए। उन्होंने कहा केंद्र में किसी एक दल कांग्रेस या भाजपा का बहुमत नहीं आएगा, बहुमत तीसरे मोर्चे का ही होगा, इसलिए हमें सावधान रहना है कि हमारे वोट में सेंध न लगने पाए। समाजवादी पार्टी को सभी जातियों और वर्गो ने वोट दिया तभी बहुमत की सरकार बनी, कार्यकर्ता घमंड न करें, जनता के बीच जाकर समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दें। उन्होंने याद दिलाया कि वंचित जातियों को पहचान और सम्मान समाजवादी पार्टी ने ही दिया है।
मुलायम सिंह यादव ने इस बात पर रोष प्रकट किया कि केंद्र में कांग्रेस सरकार ने अपनी ही बनाई कमेटियों की रिपोर्टों पर भी कोई कार्रवाई नहीं की, हम मानते हैं कि मुस्लिमों की आरक्षण के बिना तरक्की नहीं होगी, संसद में इस मामले को फिर उठाया जाएगा। इसी तरह खाद के बारे में भी वे प्रधानमंत्री और कृषि तथा खाद विभाग के मंत्रियों से वार्ता करेगें। उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से फिर आग्रह किया कि वे सरकार की योजनाओं में सक्रिय रूचि लें, यह देखें कि कोई पात्र व्यक्ति या लड़की बेकारी भत्ता अथवा कन्या विद्याधन से वंचित न रहे, भ्रष्टाचार पर निगाह रखें, समाजवादी सरकार में भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]