स्वतंत्र आवाज़
word map

मुख्यमंत्री का सांसदों से विचार-विमर्श

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 28 January 2013 09:59:30 AM

cm and mp meeting

नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने सोमवार को उत्तराखंड निवास में प्रदेश के सांसदों से मुलाकात कर विभिन्न विकास योजनाओं पर विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर आगामी बजट सत्र में केंद्र सरकार से राज्य की विभिन्न योजनाओं की प्रभावी पैरवी करने पर भी चर्चा हुई।
बैठक के बाद मीडिया से अनौपचारिक वार्ता में मुख्यमंत्री ने बताया कि आगामी रेल एवं आम बजट के पूर्व उत्तराखंड के सांसदों के एक शिष्टमंडल के साथ वे स्वयं प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का अनुरोध करेंगे।
बैठक में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री हरीश रावत, सांसद सतपाल महाराज, केसी सिंह बाबा, महेंद्र सिंह माहरा, प्रदीप टम्टा, प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल आर्य, मुख्य सचिव आलोक जैन एवं मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव डीके कोटिया भी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]