स्वतंत्र आवाज़
word map

डिफेंस कालेज की टीम ने विकास कार्य देखे

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 28 January 2013 09:54:19 AM

team of defence college

लखनऊ। नेशनल डिफेंस कालेज की नेशनल सिक्यूरिटी एंड स्टेटेजिक स्टडीज की एक टीम ने मेजर जनरल संजय सरन के नेतृत्व में जनपद के मलिहाबाद विकास खंड की ग्राम पंचायत पूर्वा का दौरा किया। उन्होंने यहां ग्राम्य विकास पंचायत विभाग, स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा आदि विभागों की चलाई जा रही योजनाओं का अवलोकन कर उनकी प्रगति को देखा।
टीम में सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के अतिरिक्त आईएएस एवं आईपीएस अधिकारी तथा ब्राजील, उगांडा, एक्वाडोर व नेपाल के सेना अधिकारी भी उपस्थित थे। इनमें सेरी जीओ रिचर्ड सोरेस (ब्राजील) कर्नल जोसफ वी मुसनफ्यू (उगांडा), कर्नल ऐलटामोरि नियाक्यूरा लुईस (एक्वाडोर) ब्रिगेडियर जनरल प्रभूराम शर्मा(नेपाल) शालिनी मिश्रा (आईएएस) अनीस दयाल सिंह (आईपीएस) एयर कोमोडोर एस कपूर, कमोडोर एसके वोपन्ना, बिग्रेडियर सुखदीप सांगवान, बिग्रेडियर यू सुरेश कुमार, बिग्रेडियर एमएस जसवाल, बिग्रेडियर एके चानना, बिग्रेडियर ए नागराज, बिग्रेडियर एके पाराशर शामिल थे।
टीम केसदस्यों का डा अंबेडकर सामुदायिक केंद्र में ग्राम प्रधान अखिलेश सिंह उर्फ अज्जू ने स्वागत किया तथा बीडीओ श्याम किशोर तिवारी ने सरकार के कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने गांव की प्रोफाइल बुक भी भेंट की। टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों के सामाजिक उत्थान एवं आर्थिक विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों से बातचीत करके ली। उन्होंने मनरेगा योजना के में कराए गए डेनेज सिस्टम, संपर्क मार्ग, आदर्श जलाशय योजना की जानकारी ली तथा डामर रोड से तिलसुरवा सरहद संपर्क मार्ग 544 मीटर पर श्रमिकों के मिट्टी के काम की जानकारी प्राप्त की। बासठ श्रमिक इस काम में लगे थे। उन्होंने श्रमिकों के मस्टरोल भी देखे। इसकी लागत 83800 रूपए है, उन्होंने आर्दश जलाशय को भी देखा, इसकी लागत 394405 रूपए की आई है।
टीम ने निर्मल भारत अभियान में बनाए गए शौचालयों को भी देखा तथा मध्यान्ह भोजन को वितरित होते हुए भी देखा। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद का अवलोकन भी किया तथा लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा व भूल भूलैया का अवलोकन किया। टीम कल वाराणसी एवं उसके बाद आगरा भी जाएगी। इस अवसर पर पीडी डीआरडीए एसके सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी दिनेश सिंह, बीडीओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी, विद्युत विभाग, जल निगम, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं पुलिस, पर्यटन एवं सूचना विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]