स्वतंत्र आवाज़
word map

एनएसयूआई में संगठनात्मक चुनाव

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 28 January 2013 08:14:49 AM

लखनऊ। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने उप्र सेंट्रल में संगठनात्मक चुनाव के सिलसिले में अपने संगठनात्मक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आल इंडिया इलेक्शन कमिश्नर एनएसयूआई व उप्र सेंट्रल के प्रभारी, इफ्तिखार अहमद ने बताया कि एनएसयूआई में सदस्यता फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई है, जो भी छात्र किसी भी सरकारी या गैर सरकारी विद्यालय, महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय, पालीटेक्निक, आईटीआई में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, वह एनएसयूआई के सदस्य बन सकते हैं।
उन्होंने एनएसयूआई कार्यकारिणी गठन के बावत बताया कि कालेज की कार्यकारिणी में 5 सदस्य, जिला कार्यकारिणी में 15 सदस्य और प्रदेश कार्यकारिणी में 21 सदस्य होंगे, जबकि राष्ट्रीय प्रतिनिधि के तौर पर 4 सदस्य निर्वाचित होंगे। जिन छात्रों की जन्मतिथि 31मार्च, 1986 या उसके बाद हो, वही छात्र चुनावी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। जिला कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष, महासचिव और सचिव पद के लिए अलग से नामांकन भरे जाएंगे। चुनावी प्रक्रिया को संचालित करने के लिए 10 फरवरी से पहले डीआरओ अपने-अपने जिला निर्वाचन में पहुंच जाएंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]