स्वतंत्र आवाज़
word map

डीएम ने किया दून अस्पताल का निरीक्षण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 25 January 2013 08:22:26 AM

surprise check of mass drug center

देहरादून। दून चिकित्साल्य में स्थापित जन औषधि केंद्र का जिलाधिकारी बी वीआरसी पुरूषोत्तम ने गुरूवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी के डॉक्टरों के लिखे पर्चों को भी देखा, जिसमें अधिकाश डॉक्टरों ने जेनेरिक दवाईयों के पर्चे लिखे थे। जिलाधिकारी ने देखा कि जन औषधि केंद्र पर कई मरीज जेनेरिक दवाईयां ले रहे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दून चिकित्सालय के सीएमएस डॉ बीसी पाठक को निर्देश दिये कि जो डॉक्टर मरीजो को जेनेरिक दवाईयां लिख रहे हैं, उनका विवरण उन्हें उपलब्ध कराया जाए, इसके साथ ही उन डॉक्टरों का भी ब्योरा दिया जाए जो मरीजों द्वारा खरीदी जा रही जेनेरिक दवाइयां लौटा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जन औषधि केंद्र में उपलब्ध दवाईयों की सूची भी देखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्र में पहले से काफी सुधार आया है तथा इसमें और सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर अब जन औषधि केंद्र के लिए पर्चे लिख रहे हैं। सभी चिकित्सकों को यह प्रयास करना चाहिए कि दून चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए, इसमें किसी भी मरीज को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रंजना वर्मा, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ आरके पंत, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीसी पाठक, एसएस चौहान, जिला सूचना अधिकारी अजय मोहन सकलानी सहित चिकित्सक एवं कर्मचारी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]