स्वतंत्र आवाज़
word map

लुआक्टा ने मंत्री को अपनी समस्याएं बताईं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 20 January 2013 07:54:34 AM

lucknow university faculty

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव को एक ज्ञापन देकर उन्हें शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया। इस पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा शिक्षकों को मान सम्मान दिया है, उनकी सभी समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं एक शिक्षक रहे हैं और उन्हें उनकी सभी समस्याओं का ज्ञान है।
उन्होंने शिक्षकों से 28 जनवरी, 2013 से प्रदेशव्यापी आंदोलन न छेड़ने का आग्रह किया और आश्वस्त किया कि उनकी मांगे पूरी की जाएंगी। लुआक्टा प्रतिनिधियों के आग्रह पर उन्होंने संगठन के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया। शिक्षक प्रतिनिधियों ने शिवपाल सिंह यादव की जनसेवाओं का समादर करते हुये उन्हें सम्मानित भी किया।
लुटाक्टा के ज्ञापन में जनवरी 2006 से नवंबर 2008 तक के एरियर का भुगतान किए जाने, 30 जून 2010 तक प्रोन्नत शिक्षकों को स्वतः पे बैंड-4 देने, मानदेय शिक्षकों को नियमित करने, यूजीसी संस्तुतियों को समग्ररूप से लागू करने, सीएएस में प्रोन्नति के लिए शासनादेश निर्गत किये जाने और महाविद्यालयों को अनुदान सूची पर लाने की मांग की। शिक्षकों ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हमेशा शिक्षकों को सम्मान दिया है। लुआक्टा प्रतिनिधि मंडल में डॉ केके बाजपेयी, डॉ अंशू केडिया, डॉ ध्रुव त्रिपाठी, जेपी सिंह, डॉ शशिकांत त्रिपाठी, डॉ इशरत मुर्तजा सिद्दीकी, डॉ एसपी त्रिपाठी, डॉ अतहर हसन रिज़वी, डॉ दिलीप कुमार, डॉ जलीस शौकत फातिमा, डॉ सुषमा मिश्रा आदि के साथ समाजवादी बौद्धिक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मिश्रा भी शामिल थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]