स्वतंत्र आवाज़
word map

नवाचार परिषद की लोक व्‍याख्‍यान श्रृंखला शुरू

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 18 January 2013 08:23:39 AM

नई दिल्ली। राष्‍ट्रीय नवाचार परिषद ने राष्‍ट्रीय ज्ञान नेटवर्क (एनकेएन) के माध्‍यम से लोक व्‍याख्‍यान श्रृंखला आरंभ की है, जिसमें वह विभिन्‍न क्षेत्रों के जाने-माने व्‍यक्तियों द्वारा देश भर के विद्यार्थियों के साथ बातचीत आयोजित करेगा। इस सिलसिले में 23 जनवरी 2013 को पहला व्‍याख्‍यान ‘सूचना, न्‍याय, हिस्‍सेदारी और विधि के शासन के लोकतांत्रिकरण’ विषय पर हारवर्ड विश्‍वविद्यालय के प्रोफेसर और ‘वट मनी कांट बाई’ द मॉरल लिमिट्स ऑफ मार्केट्स तथा जस्टिस जैसी पुस्‍तकों के लेखक माइकल सैंडेल और जन सूचना संसाधन तथा नवाचार पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सैम पित्रोदा देंगे।
यह व्‍याख्‍यान देश भर के कम से कम तीन लाख विद्यार्थियों के लिए दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय से राष्‍ट्रीय ज्ञान नेटवर्क पर सुबह दस बजे से साढ़े ग्‍यारह बजे तक प्रसारित किया जाएगा। इस व्‍याख्‍यान के बाद राष्‍ट्रीय ज्ञान नेटवर्क से जुड़े स्‍थानों से प्रश्न और उत्‍त्‍ार सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रश्‍नों को ट्विटर Twitter@pitrodasam के जरिए भी भेजा जा सकता है। www.webcast.gov.in/nkn पर व्‍याख्‍यान का लाईव वेबकास्‍ट उपलब्‍ध रहेगा। एनकेएन सरकार द्वारा स्‍थापित देश भर के सभी शिक्षण तथा शोध संस्‍थानों को जोडने वाला मल्‍टी गीगाबाईट पैन इंडिया नेटवर्क है, जिसे राष्‍ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र एनआईएस द्वारा संचालित किया जाता है।
राष्‍ट्रीय नवाचार परिषद का गठन प्रधानमंत्री ने सैम पित्रोदा की अध्‍यक्षता में किया है। देश में नवाचार प्रदर्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से समावेशी विकास को ध्‍यान में रखते हुए नीतिगत सुझाव और हस्‍तक्षेप करने के लिए इसका गठन किया गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]