स्वतंत्र आवाज़
word map

सपा ने की अखिलेश यादव की कार्यशैली की तारीफ

सपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में विपक्ष की भर्त्सना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 17 January 2013 07:50:30 AM

mulayam singh yadav and akhilesh yadav

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक पार्टी मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने पार्टी नेतृत्व को सरकारी कामकाज में सुधार लाने तथा सन् 2014 के लक्ष्य के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा गया कि दस माह से राज्य सरकार की उपलब्धियां सराहनीय रही हैं, घोषणापत्र को लागू करने में समाजवादी सरकार ने निष्ठा का परिचय दिया है। वक्ताओं ने संसद में मुलायम सिंह यादव की भूमिका का अभिनंदन करते हुये कहा कि उन्होंने प्रोन्नति में आरक्षण का दृढ़ता से विरोध कर बहुसंख्यक समुदाय का दिल जीत लिया है। खुदरा बाजार में एफडीआई के विरोध के लिए भी उनको बधाई दी गई।
समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की इस बैठक में पारित राजनीतिक आर्थिक प्रस्ताव में कहा गया है कि पटरी से उतरे हुए प्रशासन तंत्र और खाली खजाने के साथ प्रदेश को 10 माह में फिर विकास के रास्ते पर ले जाना एक दुष्कर कार्य था, परंतु ऊर्जावान युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने अथक परिश्रम तथा नई सोच के साथ विकास का एजेंडा लागू कर दिया है, इस अवधि में किसानों, छात्रों, नौजवानों, अल्पसंख्यकों तथा महिलाओं के हित में तमाम निर्णय लिए गये हैं, अनुत्पादक मदों पर खर्च बंद कर ठोस और समयबद्ध कार्यक्रमों को अमल में लाने की पहल हुई है। प्रस्ताव में जहां जनता की समाजवादी पार्टी की सरकार से बहुत आशाओं की बात कही गई है, वहीं विपक्षी राजनीतिक दलों के दुष्प्रचार की भर्त्सना भी की गई है। सन् 2014 की गंभीर चुनौती के मद्देनजर प्रदेश में बहुमत की सरकार बनने के चमत्कार को दुहराने का कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया है, ताकि केंद्र में समाजवादी नीतियों और कार्यक्रमों को नेताजी के नेतृत्व में अमली जामा पहनाया जा सके।
मुलायम सिंह यादव ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं तथा पार्टी नेताओं से कहा कि हमारी एक जुटता, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा से ही लोकसभा चुनाव में अपेक्षित परिणाम आएंगे। पचास हजार रूपए तक कर्ज माफी, नहर-ट्यूबवेल से मुफ्त सिंचाई, कर्ज में बंधक जमीन की नीलामी पर रोक जैसे निर्णय किसी सूबे में नहीं लिए गये हैं। कन्या विद्याधन बेरोजगारी भत्ता, लोकतंत्र रक्षक सेनानी पेंशन की धनराशियां अन्य राज्यों से ज्यादा हैं। गंभीर बीमारियों का भी मुफ्त इलाज और अल्पसंख्यकों को रोजी-रोटी का अवसर मिल रहा है। यादव ने संगठन और सरकार में तालमेल पर जोर देते हुए कहा कि सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाना चाहिए, एक-एक संसदीय सीट का महत्व है, इसलिए आपसी मतभेद भुलाकर घोषित प्रत्याशी को जिताने में सबको एकजुट होना चाहिए, जनता के बीच हमें विनम्रता से जाकर अपनी बात कहनी चाहिए।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बैठक में आगामी लोकसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पिछली सरकार में लूट की छूट थी, अनुत्पादक मदों पर जनता का धन लुटाया जा रहा था, समाजवादी पार्टी की सरकार का पैसा-विकास में लग रहा है, सीमित संसाधनो के बावजूद जनकल्याण की योजनाएं चल रही हैं, आपातकालीन निःशुल्क एंबूलेंस सेवा 108 और महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090 बूमन पावर लाइन चलाई गई है। राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि आम आदमी के सम्मान की सुरक्षा और कार्यकर्ताओं में अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, जनहित के कामों में ज्यादा रूचि लेनी चाहिए, प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार में आप सब भी शामिल हैं, इसलिए जनता के प्रति आपकी जबावदेही भी बनती है, बसपा लगातार निराधार दुष्प्रचार कर रही है।
समाजवादी पार्टी सरकार में वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनाव घोषणापत्र के अधिकांश वायदे पूरे किए हैं और शेष भी पूरे होने की प्रक्रिया में हैं, भ्रष्टाचार पर रोक लगी है, समाजवादी पार्टी सरकार में ट्यूबवेल 75 प्रतिशत ठीक हो चुके हैं और बिजली की समस्या का भी जल्दी निदान होगा। बैठक को राष्ट्रीय महासचिव मोहन सिंह, किरनमय नंदा, रामजीलाल सुमन, भगवती सिंह, डॉ अशोक बाजपेयी, रामआसरे कुशवाहा, विशंभर प्रसाद निषाद, नरेश अग्रवाल, वरिष्ठ मंत्री अहमद हसन, डॉ वकार अहमद शाह, बलराम यादव, सीपी राय, राजकिशोर मिश्रा, रामआसरे विश्वकर्मा, रमेश प्रजापति, डॉ सरोजनी अग्रवाल, रामसुंदर दास निषाद, आरडी पाल, हीरा ठाकुर, लीलावती कुशवाहा, हुलास राय सिंघल, नारद राय, डॉ पीके राय, गोपाल अग्रवाल, मोहम्मद अब्बास, मोहसिन, डॉ बहादुर सिंह, जगपाल दास गुर्जर, हाजी अनवर, आरए उस्मानी आदि ने संबोधित किया।
राज्य कार्यकारिणी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धनीराम वर्मा, खेल मंत्री कामेश्वर उपाध्याय, पूर्व सांसद हरिकेवल प्रसाद, राजकुमार राय, पूर्व विधायक रामकरन यादव, केदार नाथ सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण, नाहर सिंह यादव, उद्यानमंत्री राजकिशोर सिंह के पुत्र शिवम, पूर्व सदस्य राज्य कार्यकारिणी नन्हकू पाल, जौनपुर के पूर्व विधायक किशोरी लाल यादव तथा इलाहाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता संकठा राय के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित कर संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। बैठक में पाक बर्बरता के शिकार सेना के दो शहीदों हेमराज और सुधाकर के अलावा बलिया की दामिनी को भी श्रद्धांजलि दी गई। बैठक को राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता प्रोफेसर रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद मोहन सिंह सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]