स्वतंत्र आवाज़
word map

रेल यात्री किरायों में भारी बढ़ोतरी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 10 January 2013 07:39:37 AM

नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने 21 जनवरी, 2013 को आधी रात से यात्री किरायों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्‍मेलन में इस फैसले की घोषणा की।
श्रेणीवार किरायों में बढ़ोतरी इस प्रकार है-

क्र.सं.

यात्रा की श्रेणी

किराये में प्रस्‍तावित प्रति कि.मी. बढ़ोतरी

i.

द्वितीय श्रेणी सामान्‍य

(उपनगर)

2 पैसा

ii.

द्वितीय श्रेणी सामान्‍य

(गैर-उपनगर)

3 पैसा

iii.

द्वितीय श्रेणी

(मेल/एक्‍सप्रेस)

4 पैसा

iv.

स्‍लीपर क्‍लास

6 पैसा

v.

एसीचेयर कार

10 पैसा

vi.

एसी 3-टियर

10 पैसा

vii

प्रथम श्रेणी

03 पैसा*

viii.

एसी2-टियर

06 पैसा*

ix.

एसी प्रथम श्रेणी

10 पैसा*

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]