स्वतंत्र आवाज़
word map

नई नियुक्तियां और अतिरिक्‍त कार्यभार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 01 January 2013 08:33:58 AM

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने कई नियुक्तियों को मंजूरी दी है। इनमें नियुक्तियां और अतिरिक्‍त कार्यभार शामिल हैं। जानकारी के अनुसार कृषि एवं सहकारिता विभाग में अपर सचिव बलविंदर कुमार (आईएएस उत्‍तर प्रदेश कॉडर 1981) को अपर सचिव के पद एवं वेतनमान पर कपड़ा मंत्रालय में विकास आयुक्‍त (हथकरघा) नियु‍क्‍त किया गया है।
पर्यावरण वन मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव हेम कुमार पांडेय (आईएएस पश्चिम बंगाल काडर 1982) को पर्यावरण एव वन मंत्रालय में एमएफ फारूकी, (आईएएस तमिलनाडु काडर 1978) के रिक्‍त स्‍थान पर अपर सचिव नियु‍क्‍त किया गया है। पर्यावरण एवं वन मंत्रालय में राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा अभियान के अभियान निदेशक राजीव शर्मा आईएएस (आंध्र प्रदेश काडर 1982) को गृहमंत्रालय में अनिल गोस्‍वामी (आईएएस जम्‍मू कश्‍मीर काडर 1978) के रिक्‍त स्‍थान पर अपर सचिव नियुक्‍त किया गया है।
कार्पोरेट कार्य मंत्रालय में अपर सचिव अविनाश के श्रीवास्‍तव, (आईएएस उत्‍तर प्रदेश कॉडर 1982) को कृषि मंत्रालय के कृषि एवं सहकारिता विभाग में गोकुल चंद्र पति, (आईएएस ओडिशा कॉडर 1978) के रिक्‍त स्‍थान पर अपर सचिव नियुक्‍त किया गया है। सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव दिनेश सिंह, (आईएएस उत्‍तर प्रदेश कॉडर 1982) को सांख्‍यकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय में पंकज जैन (आईएएस जम्‍मू कश्‍मीर कॉडर 1978) के रिक्‍त स्‍थान पर अपर सचिव नियुक्‍त किया गया है।
न्‍याय विभाग में संयुक्‍त सचिव स्‍नेहलता श्रीवास्‍तव(आईएएस मध्‍य प्रदेश कॉडर 1982) को वित्‍त मंत्रालय के वित्‍तीय सेवा विभाग में सुनील सोनी (आईएएस महाराष्‍ट्र कॉडर1981) के रिक्‍त स्‍थान पर अपर सचिव नियुक्‍त किया गया है। नियुक्ति समिति ने यह भी मंजूरी दी है कि सुनील सोनी को अगली तैनाती तक अनिवार्य प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा।
सक्षम प्राधिकार ने पर्यावरण एवं वन सचिव वी राजागोपालन, (आईएएस उत्‍तर प्रदेश कॉडर 1978) को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में सचिव का अतिरिक्‍त कार्यभार दिया है। यह कार्यभार उन्‍हें रतन पी वटल (आईएएस आंध्र प्रदेश कॉडर 1978) के अवकाश पर रहने के कारण दिया गया है। यह अतिरिक्‍त कार्यभार 1 जनवरी 2013 से 7 जनवरी 2013 या अग्रिम आदेश तक चलेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]