भारत-इथियोपिया लोगों और अटूट संबंधों को समर्पित किया सम्मान
इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ अबी अहमद अली ने किया सम्मानितस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 17 December 2025 12:56:31 PM
अदीस अबाबा/ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ अबी अहमद अली ने इथियोपिया के प्रतिष्ठित सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ से सम्मानित किया है। उन्होंने भारतवासियों की ओर से इस सम्मान को पूरी विनम्रता और कृतज्ञता से ग्रहण किया। नरेंद्र मोदी ने इथियोपिया के अदीस अबाबा में हुए इस पुरस्कार प्रदान समारोह को संबोधित करते हुए कहा हैकि इथियोपिया आना उनके लिए सौभाग्य की बात है और विश्व की अति प्राचीन एवं समृद्ध सभ्यता से सम्मानित किया जाना उनके लिए बहुत गौरव की बात है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि यहां आते ही उन्हें यहां के लोगों से अद्भुत अपनापन और आत्मीयता मिली है, इथियोपिया के प्रधानमंत्री स्वयं उन्हें एयरपोर्ट पर लेने आए, फ्रेंडशिप पार्क और साइंस म्यूज़ियम लेकर गए। उन्होंने कहाकि यहां की लीडरशिप से उनकी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चाएं हुईं, ये सब अपने आपमें एक अविस्मरणीय अनुभव है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि इथियोपिया का यह सर्वोच्च सम्मान वर्ष 1896 के संघर्ष में सहयोग देने वाले गुजराती व्यापारी हों, इथियोपियन मुक्ति केलिए लड़ने वाले भारतीय सैनिक हों या शिक्षा और निवेश से भविष्य संवारने वाले भारतीय शिक्षक और उद्योगपति सहित उन अनगिनत भारतीयों का है, जिन्होंने भारत-इथियोपिया साझेदारी को आकार दिया है और यह सम्मान उतना ही इथियोपिया के हर उस नागरिक का भी है, जिसने भारत पर विश्वास रखा और इस संबंध को हृदय से समृद्ध किया है। उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री डॉ अबी अहमद अली का भी हृदय से आभार व्यक्त किया। नरेंद्र मोदी ने कहाकि पिछले महीने जब मैं और प्रधानमंत्री डॉ अबी अहमद अली साउथ अफ्रीका में G20 समिट में मिले थे तो उन्होंने बहुत स्नेह और अधिकार से मुझसे इथियोपिया की यात्रा करने का आग्रह किया था, मैं अपने मित्र, अपने भाई का ये स्नेह निमंत्रण भला कैसे टाल सकता था, इसीलिए पहला मौका मिलते ही मैंने इथियोपिया आने का निश्चय किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि ये विज़िट अगर नॉर्मल डिप्लमैटिक तौर तरीके से होती तो शायद बहुत समय लग जाता, लेकिन इथियोपिया के लोगों का प्यार और अपनापन मुझे 24 ही दिन में यहां खींच लाया है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि आज जब विश्व की नज़र ग्लोबल साउथ पर है, ऐसे में इथियोपिया की स्वाभिमान, स्वतंत्रता और आत्मगौरव की चिरकालीन परंपरा हम सभी केलिए सशक्त प्रेरणा है। उन्होंने कहाकि ये सौभाग्य की बात हैकि इस महत्वपूर्ण कालखंड में इथियोपिया की बागडोर प्रधानमंत्री डॉ अबी अहमद अली के कुशल हाथों में है, अपने ‘मेडेमर’ की सोच और विकास के संकल्प केसाथ वे जिस तरह से इथियोपिया को प्रगति पथ पर आगे ले जा रहे हैं, वह विश्व केलिए एक उज्जवल उदाहरण है। नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण संरक्षण, इन्क्लूसिव डेवलपमेंट और विविधताभरे समाज में एकता केलिए प्रधानमंत्री डॉ अबी अहमद अली के प्रयास, प्रयत्नों और प्रतिबद्धता की सराहना की। नरेंद्र मोदी ने उल्लेख कियाकि भारत में हमारा मानना रहा हैकि ‘सा विद्या, या विमुक्तये’ यानि ज्ञान मुक्ति दिलाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि शिक्षा किसीभी राष्ट्र की आधारशिला है और मुझे गर्व हैकि इथियोपिया और भारत के संबंधों में सबसे बड़ा योगदान हमारे शिक्षकों का रहा है, इथियोपिया की महान संस्कृति ने भारतीय शिक्षकों को यहां आकर्षित किया और उन्हें यहां की कई पीढ़ियों को तैयार करने का सौभाग्य मिला, आजभी कई भारतीय फैकल्टी सदस्य इथियोपियाई विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने कहाकि भविष्य उन्हीं पार्टनरशिप्स का होता है, जो विज़न और भरोसे पर आधारित हों और हम इथियोपिया केसाथ ऐसे सहयोग को आगे बढ़ाने केलिए प्रतिबद्ध हैं, जो बदलती वैश्विक चुनौतियों का समाधान भी करे और नई संभावनाओं का निर्माण भी करे।