स्वतंत्र आवाज़
word map

नरेंद्र मोदी की तीन देशों की यात्रा जॉर्डन से शुरू हुई

अम्मान हवाई अड्डे पर जॉर्डन के पीएम की अगवानी में जोरदार स्वागत

जॉर्डन किंग के निमंत्रण पर 37 साल के बाद ऐतिहासिक जॉर्डन यात्रा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 15 December 2025 06:21:18 PM

india and jordan pm

अम्मान/ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी तीन देशों की यात्रा की शुरूआत हाशमाइट किंगडम ऑफ जॉर्डन पहुंचकर कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अम्मान हवाई अड्डे पहुंचने पर जॉर्डन के प्रधानमंत्री डॉ जाफर हसन ने उनकी अगवानी करते हुए गर्मजोशी से स्वागत और समारोहपूर्वक उनका अभिवादन किया। यह उनकी जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की तीन देशों की यात्रा का पहला पड़ाव है। गौरतलब हैकि जॉर्डन की यह पूर्ण द्विपक्षीय यात्रा 37 साल के अंतराल केबाद हो रही है। प्रधानमंत्री की यह यात्रा दोनों देशों केबीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ केसाथ-साथ हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेना द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया। जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह जॉर्डन यात्रा भारत और जॉर्डन केबीच ऐतिहासिक राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 साल पूरे होने का प्रतीक है। इस अवसर पर नरेंद्र मोदी किंग अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन, जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफ़र हसन केसाथ विस्तृत चर्चाएं करेंगे और क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय से भी मुलाकात करेंगे। वे अम्मान में भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे, जिन्होंने भारत-जॉर्डन संबंधों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]