स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तराखंड में बहुगुणा मेमोरियल चैलेंज फुटबाल टूर्नामेंट

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 21 July 2013 07:08:27 AM

dinesh agarwal and football team

देहरादून। उत्तराखंड के खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने मार्शल स्कूल ग्राउंड जोगीवाला में उत्तराखंड प्रदेश फुटबाल रेफ्री एसोसिएशन के इंटरमीडिएट स्तर के हेमवंती नंदन बहुगुणा मेमोरियल चैलेंज फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रतियोगिता का प्रथम मैच खेलने वाले डीएवी पब्लिक स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
टूर्नामेंट का पहला मैच डीएवी पब्लिक स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय के बीच खेला गया। खेलमंत्री ने प्रतियोगिता के आयोजकों से कहा कि भविष्य में पब्लिक स्कूल स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाए, जिससे प्रदेश में और प्रतिभाएं उभर कर आएंगी तथा देश विदेश में राज्य का नाम रोशन करेंगी। अठाईस जुलाई 2013 तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में गायत्री विद्यापीठ हरिद्वार, लुधियाना अकादमी लुधियाना, मार्शल स्कूल बी टीम, दून इंटरनेशनल स्कूल, वाइन ब्रेग मसूरी, कसिका स्कूल पुरकल गांव, इंडियन एकेडमी, डीएवी पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय हाथीबड़कला, केंद्रीय विद्यालय बीरपुर, उत्तराखंड विद्यालय आईएमए, एसजीआरआर मिडिल ब्रांच वसंत विहार, दून वैली पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड विद्यालय मोहकमपुर, सेन जोजफ मसूरी, दून ग्लोबल की टीम प्रतिभाग करेंगी।
खेलमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हेमवंती नंदन बहुगुणा बड़ी शख्सियत थे, उनकी दूरदृष्टि प्ररेणादायक है, उनके नाम से इस टूर्नामेंट का नाम रखा जाना एक सौभाग्य की बात है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी टीमों के खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। मैच प्रारंभ होने से पहले केदारनाथ घाटी में आपदा में मारे गए लोगों की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की गई तथा उनके परिवारों सांतवना व्यक्त की गई। इस मौके पर उत्तराखंड प्रदेश फुटबाल रेफ्री एसोसिएशन के सचिव वीरेंद्र सिंह रावत, संयुक्त सचिव मुकेश जुगरान, एसोसिएशन के प्रधान उमेश पुंडीर, सदस्य प्रेम कश्यप, प्रवीन रावत, उमेश पुंडीर, जगमोहन रावत, मंजीत सिंह, सुरेंद्रपाल गोपाल थापा आदि मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]