स्वतंत्र आवाज़
word map

एक्सिस बैंक की बच्चों के लिए ईनामी प्रतियोगिता

कला शिल्प व साहित्य के प्रतिभागी 31 दिसंबर तक कराएं पंजीकरण

युवाओं केलिए अपनी कल्पना और रचनात्मकता दिखाने का अवसर

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 5 November 2025 06:06:36 PM

axis bank prize contest for children

नागपुर। एक्सिस बैंक ने कला, शिल्प और साहित्य पर अपनी वार्षिक राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता के 13वें संस्करण स्प्लैश 2025 की घोषणा की है। एक्सिस बैंक के ब्रांड दर्शन दिल से प्रेरित इसवर्ष का विषय ‘ड्रीम्स’ युवाओं को अपनी कल्पना और रचनात्मकता को उजागर करने केलिए चुनिंदा एक्सिस बैंक शाखाओं, स्कूलों और आवासीय कल्याण संघों में ऑनग्राउंड प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा। इसका उद्देश्य पूरे भारत में भौतिक और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से 11 लाख से अधिक प्रतिभागियों को शामिल करना है।
प्रतिभागी दो उपविषयों में अपनी प्रविष्टियां करा सकते हैं। सात से दस वर्ष आयु वर्ग केलिए 'मेरे सपनों के जीवन में एक दिन।’ सौ से अधिक क्षेत्र विशेषज्ञों का एक निर्णायक मंडल प्रविष्टियों का मूल्यांकन करेगा, जिसमें अमर चित्रकथा के समूह कला निदेशक सवियो मस्कारेन्हास, रयान इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशक डॉ स्नेहल पिंटो तथा द आर्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष दीपक पाटिल जैसे उल्लेखनीय व्यक्ति शामिल होंगे। एक्सिस बैंक के अध्यक्ष एवं मुख्य विपणन अधिकारी अनूप मनोहर ने कहाकि स्प्लैश सिर्फ एक प्रतियोगिता से कहीं बढ़कर है, यह एक रचनात्मक मंच है, जो बच्चों के उत्साह को बढ़ाता है और उनकी कल्पनाशीलता को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहाकि एक्सिस बैंक का नए विचारों को अपनाने और रचनात्मकता को पोषित करने में विश्वास है, हम बच्चों को अपने सपनों को अभिव्यक्त करने केलिए एक मंच प्रदान करके भविष्य के इनोवेटर्स और लीडर्स में निवेश कर रहे हैं।
उन्होंने कहाकि एक्सिस बैंक स्प्लैश से हम बच्चों को उस दुनिया की कल्पना करने केलिए प्रोत्साहित करते हैं, जो वे बनाना चाहते हैं, एक ऐसी दुनिया जो आशा, साहस और असीम संभावनाओं से भरी हो। उन्होंने कहाकि यह पहल समग्र विकास केप्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है, जहां कला और कल्पनाशीलता आत्मविश्वास बढ़ाने और नवाचार को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। थीम के अनुरूप एक्सिस बैंक ने 'एआई ड्रीम जेनरेटर' लॉंच किया है, जो बच्चों के सपनों को साकार करने केलिए डिज़ाइन किया गया एक इंटरैक्टिव टूल है, चाहे वे उड़ने वाली कारों, बात करने वाले जानवरों या चांद पर शहर बनाने का सपना देखते हों, बच्चे अपने सपनों में प्रवेश कर सकते हैं और अपनी कल्पना को साकार करने केलिए कला, शिल्प या साहित्य में से अपना पसंदीदा माध्यम चुन सकते हैं। छह विजेताओं और छह उपविजेताओं को क्रमशः 1 लाख रुपए और 50000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्हें दुबई के ताशकील में एक विशेष कला और शिल्प कार्यशाला में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
विजेताओं की कलाकृतियां बेंगलुरु कला और फोटोग्राफी संग्रहालय में प्रदर्शित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त शीर्ष 400 क्वालीफायर्स को इक्सिगो और अमेरिकन टूरिस्टर जैसे साझेदार ब्रांड्स से रोमांचक उपहार और वाउचर प्राप्त होंगे। गौरतलब हैकि एक्सिस बैंक को स्प्लैश के पिछले संस्करण में 9 लाख से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं और देशभर के 3300 से अधिक स्कूलों ने इसमें भाग लिया था। इस पहल को दो प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुए हैं-ई4एम भारतीय डिजिटल मार्केटिंग अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ एकीकृत मीडिया अभियान और 14वें एसीईएफ ग्लोबल कस्टमर एंगेजमेंट अवॉर्ड्स 2025 में रचनात्मक उत्कृष्टता केलिए कांस्य पदक। प्रतिभागी 31 दिसंबर 2025 तक https://www.axisbanksplash.in/ पर पंजीकरणकर अपनी प्रविष्टियां जमा कर सकते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]