जनरल यूसुफ मयूफ सईद अल हल्लामी भारतीय कमांडरों से मिले
भारत और संयुक्त अरब अमीरात की सेना केबीच संबंधों का विस्तारस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 27 October 2025 06:15:43 PM
नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात की थलसेना के कमांडर मेजर जनरल यूसुफ मयूफ सईद अल हल्लामी भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य भारत और यूएई में द्विपक्षीय सैन्य सहयोग बढ़ाना और विशेष रूपसे प्रशिक्षण एवं क्षमता संवर्धन के क्षेत्रोंमें सहयोग के नए अवसरों की खोज करना है। यह यात्रा भारत-यूएई के अपनी दीर्घकालिक रक्षा साझेदारी को मजबूत बनाने के निरंतर प्रयासों को रेखांकित करती है। भारत के थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने यूएई के मेजर जनरल यूसुफ मयूफ सईद अल हल्लामी का औपचारिक स्वागत किया।
यूएई के थल सेनाध्यक्ष को ऑपरेशन सिंदूर केबारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। महानिदेशक सूचना प्रणाली और सेना डिजाइन ब्यूरो ने भी मेजर जनरल यूसुफ मयूफ सईद अल हल्लामी को देश की रक्षा क्षमताओं और भारतीय सेना केलिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोडमैप केबारे में जानकारी दी। मेजर जनरल यूसुफ मायुफ सईद अल हल्लामी कल 28 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, इसके बाद वह रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन का दौरा करेंगे और विभिन्न स्वदेशी हथियार एवं उपकरण प्लेटफार्मों केबारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे।
मेजर जनरल यूसुफ मायुफ सईद अल हल्लामी रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ समीर वी कामत से बातचीत करेंगे। वे आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा करने केलिए भारतीय रक्षा उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत करेंगे। मेजर जनरल यूसुफ मायुफ सईद अल हल्लामी की यह यात्रा संयुक्त अरब अमीरात और भारत केबीच रक्षा सहयोग में एक महत्वपूर्ण कदम है। आशा की जाती हैकि इस यात्रा से रक्षा संबंध और अधिक सुदृढ़ होंगे और सैन्य जुड़ाव तथा क्षेत्रीय सुरक्षा सहयोग से भविष्य केलिए साझेदारी का मार्ग प्रशस्त होगा।