स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 14 October 2025 02:26:09 PM
नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने भारत सरकार की स्वामित्व वाली क्षेत्रीय एयरलाइन ‘एलायंस एयर’ की ऐतिहासिक पहल 'फेयर से फुर्सत' का शुभारंभ किया। उन्होंने कहाकि इसका उद्देश्य यात्रियों को उतार-चढ़ाव वाले हवाई किराए के तनाव से मुक्ति दिलाना और देश में उड़ान को आसान बनाना है। उन्होंने आशा व्यक्त कीकि इससे छोटे शहरों के पहलीबार हवाई यात्रा करने वालों को हवाई यात्रा केलिए प्रोत्साहन मिलने की भी उम्मीद है। उन्होंने कहाकि योजना केतहत एलायंस एयर निश्चित किराए में हवाई सुविधा प्रदान करेगी, जो बुकिंग की तिथि पर विचार किए बिना, यहां तककि प्रस्थान केदिन भी स्थिर रहेगा। राममोहन नायडू ने बतायाकि इस पहल को 13 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक चुनिंदा मार्गों पर प्रायोगिक आधार पर लागू किया गया है, ताकि इसकी परिचालन व्यवहार्यता और यात्रियों की प्रतिक्रिया का मूल्यांकन किया जा सके।
नागर विमानन मंत्री ने कहाकि फेयर से फुर्सत पहल उड़ान योजना के मूल सिद्धांतों केसाथ पूरी तरहसे मेल खाती है और एलायंस एयर देश विमानन क्षेत्र को लोकतांत्रिक बनाने और इसे मध्यम वर्ग, निम्न मध्यम वर्ग और नवमध्यम वर्ग केलिए किफायती बना रहा है। राममोहन नायडू ने भारतीय विमानन क्षेत्र को और अधिक यात्री केंद्रित बनाने के व्यापक दृष्टिकोण को साझा किया। उन्होंने कहाकि नागर विमानन मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बादसे उनका ध्यान विमानन क्षेत्र को और अधिक जनकेंद्रित बनाने पर है। उन्होंने उल्लेख कियाकि उड़ान केतहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर हमने हवाई अड्डों पर ₹10 में चाय, ₹20 में कॉफी और ₹20 में नाश्ता उपलब्ध करानेवाले उड़ान यात्री कैफ़े शुरू किए हैं, इससे हवाई यात्रा औरभी सम्मानजनक और किफ़ायती हो रही है। उन्होंने कहाकि अब हम एक कदम और आगे बढ़कर यात्रियों की सबसे बड़ी चिंता, हवाई किराए का समाधान कर रहे हैं। क्षेत्रीय विमानन कंपनी के योगदान उल्लेखनीय बताते हुए राममोहन नायडू ने एलायंस एयर को सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान की रीढ़ बताया, जो टियर-2 और टियर-3 शहरों को राष्ट्रीय विमानन नेटवर्क से जोड़ती है।
राममोहन नायडू किंजरापु ने कहाकि एलायंस एयर ने ‘एक मार्ग, एक किराया’ की अवधारणा केसाथ साहसिक और अनुकरणीय कदम उठाया है। उन्होंने कहाकि यह वास्तव में लाभ से परे सार्वजनिक सेवा पर केंद्रित एक नए भारत की उड़ान है। राममोहन नायडू ने कहाकि भारतीय विमानन बाज़ार मुख्यतः गतिशील मूल्य निर्धारण मॉडल पर चलता है, जहां टिकट की कीमतें मांग, मौसम और प्रतिस्पर्धा के आधार पर वास्तविक समय में बदलती रहती हैं। उन्होंने कहाकि राजस्व प्रबंधन के प्रभावी होने केबावजूद यह प्रायः अंतिम समय में अप्रत्याशित किरायों के कारण यात्रियों को परेशान करती है। उन्होंने कहाकि फेयर से फुर्सत पहल का उद्देश्य मूल्य निर्धारण में पारदर्शिता और स्थिरता लाकर इस दीर्घकालिक चुनौती का समाधान करना है। राममोहन नायडू ने कहाकि एलायंस एयर अंतिम छोर तक हवाई संपर्क सुनिश्चित करने और 'उड़े देश का आम नागरिक' योजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, इससे प्रत्येक भारतीय केलिए हवाई यात्रा वास्तविकता बन रही है। इस अवसर पर नागर विमानन सचिव समीर कुमार सिन्हा, एलायंस एयर के अध्यक्ष अमित कुमार और एलायंस एयर के सीईओ राजर्षि सेन भी उपस्थित थे।