स्वतंत्र आवाज़
word map

'आतंकवाद के खात्मे केलिए प्रतिबद्ध व तैयार रहें'

भारतीय सशस्त्र सुरक्षा बलों को हर तरह की छूट-गृहमंत्री अमित शाह

नई दिल्ली में जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की उच्चस्तरीय समीक्षा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 10 October 2025 12:41:11 PM

high-level review of security situation in jammu and kashmir in delhi

नई दिल्ली/ जम्मू। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की उच्चस्तरीय समीक्षा की। अमित शाह ने कहाकि हम जम्मू कश्मीर में आतंकवादी तंत्र को ध्वस्त करने केलिए प्रतिबद्ध हैं और भारतीय सशस्त्र सुरक्षा बलों को क्षेत्रमें शांति और सुरक्षा को ख़तरा पैदा करनेवाले किसीभी प्रयास को कुचलने की पूरी आज़ादी है। गृहमंत्री ने आतंकवाद मुक्त जम्मू कश्मीर केलिए सेना, पुलिसबलों एवं सुरक्षा एजेंसियों को सतर्कता व तालमेल को और ज्यादा तेज़ करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव, निदेशक, आसूचना ब्यूरो, थल सेनाध्यक्ष, जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के महानिदेशक, भारत सरकार, सेना और जम्मू कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
गृहमंत्री अमित शाह ने आतंकवाद मुक्त जम्मू कश्मीर के लक्ष्य को प्राप्त करने केलिए नरेंद्र मोदी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहाकि देश की सुरक्षा एजेंसियों के ठोस प्रयासों से जम्मू कश्मीर में देश के दुश्मनों को पोषित करने वाला आतंकवादी तंत्र लगभग समाप्त हो गया है। गृहमंत्री ने पहलगाम आतंकवादी हमले केबाद केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के कदमों की सराहना की, जिसके परिणामस्वरूप जम्मू कश्मीर के सुरक्षा परिदृश्य को और मजबूत करने में मदद मिली है। गृहमंत्री ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे केलिए सभी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सतर्क रहते हुए समन्वित तरीके से काम करने की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहाकि सर्दियां आ रही हैं, आतंकवादी बर्फबारी का फ़ायदा उठाकर घुसपैठ ना कर पाएं, इसके लिए सुरक्षा बल हर तरह से तैयार रहें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]