स्वतंत्र आवाज़
word map

एसएससी अभ्यर्थियों ने दिया पोर्टल पर फीडबैक

परीक्षाओं में व्यवधान पाए जाने पर पुनर्परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी

कर्मचारी चयन आयोग निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा केलिए प्रतिबद्ध

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 20 September 2025 06:23:27 PM

ssc logo

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कहा हैकि उसके नए फीडबैक पोर्टल को संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएलई) 2025 में शामिल होनेवाले उम्मीदवारों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। एसएससी फीडबैक पोर्टल के शुरु होनेके एक सप्ताह के भीतर करीब 10000 उम्मीदवारों ने अपने परीक्षा अनुभव साझा किए हैं। आयोग के प्रवक्ता ने बतायाकि एसएससी फीडबैक पोर्टल पर लगभग 2000 उम्मीदवारों ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा के दौरान कथित तकनीकी व्यवधानों की एसएससी को सूचना दी है।
कर्मचारी चयन आयोग अपने क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से प्रत्येक मामले का सावधानीपूर्वक विश्लेषण कर रहा है। आयोग के प्रवक्ता ने बतायाकि यदि व्यवधान वास्तविक पाए जाते हैं, प्रभावित उम्मीदवारों को दोबारा परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा और पुनर्परीक्षाएं 26 सितंबर 2025 को या उससे पहले निर्धारित की जाएंगी। आयोग ने कहाकि वह परीक्षाओं के संचालन में निष्पक्षता और पारदर्शिता केलिए प्रतिबद्ध है। अबतक देशभर में 7.16 लाख उम्मीदवार सफलतापूर्वक परीक्षा दे चुके हैं।
कर्मचारी चयन आयोग के प्रवक्ता ने यहभी पुष्टि की हैकि 19 सितंबर को किसीभी पाली को रद्द या पुनर्निर्धारित नहीं किया गया, जिससे यह संकेत मिलता हैकि परीक्षा प्रक्रिया पूरे दिन सुचारू रूपसे चली। सीजीएलई भारत की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक है, जिसमें केंद्र सरकार की नौकरियों के इच्छुक लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं। फीडबैक पोर्टल की शुरुआत को इस प्रक्रिया को और अधिक संवेदनशील और अभ्यर्थी केंद्रित बनाने की दिशा में एक कदम के रूपमें देखा जा रहा है, जिससे यह सुनिश्चित होगाकि परीक्षा प्रणाली की समग्रता को बनाए रखते हुए समस्याओं का वास्तविक समय में समाधान किया जाए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]